G 20 मीट की सुरक्षा में तैनात बाज सी नज़र वाली मार्क्सवुमन

हाल ही में मध्यप्रदेश के करेरा जिले में. दिल्ली पुलिस की 19 मार्क्सवूमन  को इस प्रशिक्षण के लिए चुना गया. इस साल के सितंबर महीने में होने वाली G20 मीट में आने वाले हर मेहमान और डेलीगेट्स के लिए कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Swat Commandoes training in madhya pradesh

Image Credits: India.com

'चूक की कोई गुंजाईश नहीं, सटीक और सीधा निशाना, हर माहौल में घुलकर दुश्मन को खत्म करना,'  ये किसी फिल्म का डायलॉग नहीं है. हमारे देश के हर रक्षक की ट्रेनिंग का कठोर तरीका है ये. हम हर दिन घर में चैन की नींद इसीलिए ले पा रहे है क्योंकि कुछ आखें हर वक्त चौकन्नी है.

मध्यप्रदेश के करेरा में हुई 19 मार्क्सवुमन की ट्रेनिंग

ऐसी जी कठोर ट्रेनिंग हुई है हाल ही में मध्यप्रदेश के करेरा जिले में. दिल्ली पुलिस की 19 मार्क्सवूमन  को इस प्रशिक्षण के लिए चुना गया. दरअसल, इस साल के सितंबर महीने में होने वाली G20 मीट में आने वाले हर मेहमान और डेलीगेट्स के लिए कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए है. इन्हीं की सुरक्षा को और भी स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स की इस स्पेशल ट्रेनिंग में इस बार महिला सैनिकों को आगे लाया गया.

G20 मीट को गार्ड करेंगी यह मार्क्सवुमन

दिल्ली पुलिस के ऑफिशल्स ने बताया है कि SWAT की इन 19 कमांडोज़ की 1 महीने की ट्रेनिंग अब समाप्त हो चुकी है, और यह मार्क्सवूमन अब हर हालात का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस टीम की हर महिला सैनिक करारा जवाब है हर उस इंसान को, जो महिलाओं को किसी से भी कम समझते है. हर लड़की के लिए गर्व की बात होगी जब सरकार के हर बड़े व्यक्ति की रक्षा का जिम्मा उठाएगी भारत की ये 19 बेटियां.

मध्यप्रदेश दिल्ली पुलिस इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स करेरा जिले 19 मार्क्सवूमन G20 मीट SWAT