New Update
Image Credits: Ravivar Vichar
Image Credits: Ravivar Vichar
भारत देश में हर उत्सव को जितने उत्साह और उमंग के साथ मानते है, वह अपने आप में ही एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. पूरी दुनिया में किसी भी देश में इतनी उमंग नहीं होती होगी अपने हर त्यौहार के लिए. हाल ही में ओणम का त्यौहार (Onam Festival) निकला. केरल के मशहूर त्योहारों में से एक है ओणम.
Image Credits: On Manorama
केरल में अखिल महिला नेटवर्क कुदुम्बश्री की 7000 से अधिक महिलाओं ने स्थानीय कॉलेज के मैदान में बुधवार को एक विशाल तिरुवतिरा परफॉरमेंस (Thiruvathira dance performance) कर वर्ल्ड रिकॉर्ड (kudumbashree world record) बना दिया है.
तिरुवतिरा केरल (Thiruvathira dance) का पारंपरिक समूह नृत्य है, जिसका performance मुख्य रूप से ओणम त्योहार के दौरान किया जाता है, जो मलयालम महीने चिंगम (malayalam month chingam) में आता है. केरल के त्रिशूर जिले में स्थित कुट्टनेल्लूर सरकारी कॉलेज के मैदान पर कुदुम्बश्री सदस्यों (Kudumbashree Female SHG) ने इस डांस को perform किया.
Image Credits: Facebook
प्रतिभागियों की सबसे ज़्यादा संख्या (7027 dancers) के कारण performance को पहले ही लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Limca book of records) और टैलेंट वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Talent book of records) में जगह मिल चुकी है. अधिकारियों द्वारा टैलेंट वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का प्रमाण पत्र कुदुम्बश्री प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया है. अब कुदुम्बश्री गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness book of world records) में अपना रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है.
कुदुम्बश्री भारत के सबसे पहला self help group है, जो पुरे देश में काम कर महिलाओं को आगे बढ़ाने में लगा है. चाहे financial independency के साथ cultural मायनों में भी आगे बढ़ाने को तैयार है.