अडानी फाउंडेशन की मदद से स्वरोज़गार की ओर बढ़ी ग्रामीण महिलाएं

गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने हज़ारीबाग के ग्रामीण क्षेत्र में गंगा स्वयं सहायता समूह का उद्घाटन किया. ग्रुप में खनन प्रभावित क्षेत्र गोंदलपुरा और रूदी गांव की ग्यारह महिलाएं शामिल हैं.

author-image
मिस्बाह
New Update
Adani Foundation Ganga SHG

Image Credits: Adani Foundation

ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अडानी फाउंडेशन ने भी ज़रूरी कदम उठाया. गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने हज़ारीबाग के ग्रामीण क्षेत्र में गंगा स्वयं सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप) का उद्घाटन किया. ग्रुप में खनन प्रभावित क्षेत्र गोंदलपुरा और रूदी गांव की ग्यारह महिलाएं शामिल हैं. अदाणी फॉउंडेशन के सहयोग से ये महिलाएं स्वरोजगार शुरू करेंगी. 

गंगा SHG मिल से मिलेगा शुद्ध सरसों, नारियल और सूरजमुखी तेल

अदाणी फाउंडेशन ने लगभग दस लाख रुपए की लागत से गंगा  SHG नाम से मिल की स्थापना की. मिल में शुद्ध सरसों, नारियल और सूरजमुखी तेल बनाया जायेगा. इस पहल का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ ग्राहकों को तरह-तरह के शुद्ध तेल उपलब्ध कराना है. उद्घाटन के पहले ही दिन यहां एक सौ से ज़्यादा लीटर तेल की बिक्री हुई.

पहले ही दिन बेचा सौ लीटर से ज़्यादा शुद्ध तेल 

सरसों तेल की कीमत फिलहाल 150 रुपए प्रति लीटर और नारियल तेल की कीमत 350 रुपए प्रति लीटर तय की गयी है. पहले दिन ही गंगा SHG ने एक सौ लीटर से ज़्यादा शुद्ध सरसों और नारियल तेल की बिक्री की. ग्राहकों के विश्वास से महिला सदस्यों का हौसला भी बढ़ा है. मौके पर बड़कागांव के सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, गोन्दलपुरा खनन परियोजना प्रमुख धर्मेंद्र दूबे, डीएसपी सूर्य कुमार सिंह, CSR प्रबंधक मोहित गुप्ता और शरद मिश्रा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं मौजूद थीं. इस पहल ने महिलाओं का होंसला बढ़ाया और उन्हें आर्थिक आज़ादी हासिल करने का मौका भी दिया.