ग्रामीण भारत में Breast Cancer Awareness फैला रहा Ambuja Cements CSR

अंबुजा सीमेंट्स CSR का लक्ष्य स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यक्रमों के ज़रिये चंद्रपुर के 60-70 गांवों को कवर करना है. स्तन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत 17 से ज़्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए, जिनमें स्तन कैंसर से जुड़ी अहम जागरूकता साझा की गई. 

author-image
मिस्बाह
New Update
Breast Cancer Awareness

Image : Ravivar vichar

स्वयं सहायता समूहों का समर्थन करना हो, अहम मुद्दों पर जागरूकता फैलाना, या सामुदायिक विकास को गति देना-ग्रामीण क्षेत्र में CSR अहम भूमिका निभा रहे हैं. अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements CSR) ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अहम कदम उठाया.

स्वास्थ्य शिविरों के ज़रिये स्तन कैंसर जागरूकता फैला रहा अंबुजा सीमेंट्स

आज भी ग्रामीण समुदायों में स्तन कैंसर (Breast Cancer Awareness) पर खुलकर बात नहीं की जाती. इस अहम विषय पर चुप्पी तोड़ने के लिए अपनी CSR शाखा के तहत अदानी समूह की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने अहम कदम उठाया. चंद्रपुर के ग्रामीण समुदायों का समर्थन करने और स्क्रीनिंग की पेशकश करके स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को तेज़ किया गया, जहां स्तन कैंसर के बारे में ज्ञान सीमित है.

अंबुजा सीमेंट्स 30 स्वास्थ्य शिविरों की मेजबानी कर रहा है, जिसका लक्ष्य कई स्वास्थ्य सम्बंधित कार्यक्रमों के ज़रिये चंद्रपुर के 60-70 गांवों को कवर करना है. स्तन कैंसर जागरूकता माह के अंतर्गत अंबुजा सीमेंट्स ने 17 से ज़्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए, जिनमें स्तन कैंसर से जुड़ी अहम जागरूकता साझा की गई. 

Breast Cancer Awareness

900 महिलाओं ने लिया भाग

स्वयं सहायता समूहों की सखियों के सहयोग से इन शिविरों में लगभग 900 महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें से लगभग 650 महिलाओं ने क्लिनिकल एग्जामिनेशन कराया और 9 उच्च जोखिम वाले रोगियों की पहचान की गई.

इस जागरूकता अभियान की पहुंच बढ़ाने के लिए स्वयं सहायता समूह (SHG) की बैठकों के दौरान जागरूकता सत्र, आंगनबाड़ियों के साथ जुड़कर और किशोरों को शिक्षित करने के लिए स्थानीय स्कूलों के साथ साझेदारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : BALCO दे रहा Menstrual हेल्थ और Hygiene एजुकेशन को बढ़ावा 

किशोरों और महिला संघों के नेतृत्व में रैलियां आयोजित करने की बनाई योजना

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन ने एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जरी, यूके (ABS), एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स इन इंडिया (ABSI) और टाटा कैंसर केयर प्रोग्राम के सहयोग से चंद्रपुर में कैंसर जागरूकता पर दो दिवसीय चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया. प्रशिक्षण में क्षेत्रीय ऑन्कोलॉजिस्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयंसेवक (सखी) और सरकारी स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए.

स्तन कैंसर को दूर करने के लिए सही कदम उठाने की तत्काल ज़रुरत को पहचानते हुए, अंबुजा सीमेंट्स ने अपने गैर-संक्रामक रोगों (NCD) ढांचे के भीतर कैंसर से संबंधित पहल को शामिल करने का निर्णय लिया. अपनी जागरूकता पहल को बढ़ाने के लिए, अंबुजा सीमेंट्स ने आने वाले महीनों में किशोरों और महिला संघों के नेतृत्व में रैलियां और मार्च आयोजित करने की योजना बनाई है. 

ये बहुआयामी रणनीतियां चंद्रपुर में स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक और प्रभावशाली अभियान में योगदान देंगी. 

यह भी पढ़ें : AI की मदद से हारेगा ब्रेस्ट कैंसर

जागरूकता के ज़रिये ब्रेस्ट कैंसर पर लगेगा विराम 

सीमेंट बिजनेस के CEO श्री अजय कपूर ने कहा, “अंबुजा सीमेंट्स के ज़रिये हम स्तन कैंसर से निपटने के लिए ज्ञान और संसाधनों के साथ समुदायों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित हैं. हमारा मानना है कि रणनीतिक साझेदारियों और जागरूकता के ज़रिये इस बीमारी का शीघ्र पता लगाकर जीवन बचाया जा सकता है. स्वास्थ्य शिविरों और शैक्षिक सत्रों के आयोजन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सामूहिक कार्रवाई की शक्ति में हमारे विश्वास का प्रमाण है.''

अंबुजा सीमेंट्स ग्रामीण समुदायों में महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने, शीघ्र पता लगाने को बढ़ावा देने और स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. बड़ी संस्थाओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर लागू की जा रहीं जागरूकता पहलों से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है. 

Ambuja Cements CSR Breast Cancer Awareness