अडानी समूह (Adani Group) की सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) की पश्चिम बंगाल सीएसआर इकाई (Ambuja Cements CSR Activities) को बड़े उद्योग श्रेणी में प्रतिष्ठित 6वें आईसीसी सोशल इम्पैक्ट अवार्ड 2024 (6th ICC Social Impact Award 2024) से सम्मानित किया गया. जिसमें संगठन के लैंगिक समानता (Gender Equality) और महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) में योगदान को सराहा गया. पुरस्कार के अलावा, सीएसआर शाखा को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कार्यालय से प्रशंसा पत्र मिला.
सस्टेनेबल और समावेशी समुदायों में विश्वास
अडानी ग्रुप (Adani Group) के सीमेंट बिजनेस सीईओ (Cement Business CEO) श्री अजय कपूर (Ajay Kapoor) ने कहा, “हम सस्टेनेबल (sustainable) और समावेशी समुदायों (inclusive communities) में विश्वास करते है. सामाजिक प्रभाव (Social Impact) के प्रति समर्पण हमारे व्यावसायिक उद्देश्यों से परे है, क्योंकि हम उन भौगोलिक क्षेत्रों में लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं जहां हम काम करते है. आईसीसी सोशल इम्पेक्ट अवार्ड (ICC Social Impact Award 2024) , सकारात्मक प्रभाव पैदा करने और सतत विकास करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते है.''
यह भी पढ़ें - Chandrapur में Ambuja Cements कर रहा SHGs की नींव मज़बूत
महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम से स्वयं सहायता समूह (SHG) बनाने में मदद
महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम (Women Empowerment program) के तहत बंगाल (West Bengal) में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) द्वारा की गई पहल आजीविका कमाने वाली, सामुदायिक नेता और परिवर्तन लाने वाली ग्रामीण महिलाओं को प्रोत्साहित करती है . अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) का यह प्रोग्राम महिलाओं को स्वयं सहायता समूह (Self Help Group SHG) और संघ (Federations) बनाने में मदद करने के साथ उन्हें सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की ओर ले जाता है.
यह भी पढ़ें - ग्रामीण भारत में Breast Cancer Awareness फैला रहा Ambuja Cements CSR
ICC Social Impact Award प्रतिष्ठित सम्मान
आईसीसी ICC (Indian Chamber of Commerce) सोशल इम्पैक्ट अवार्ड, अत्यधिक प्रतिष्ठित सम्मान है, जिसमें देश भर से सीएसआर (Corporate Social Responsibility - CSR) पहल और गैर सरकारी संगठनों सहित 65 से अधिक संगठनों की भागीदारी होती है. अंबुजा सीमेंट्स की पश्चिम बंगाल इकाई ने अपनी पहल में अनुकरणीय समर्पण और नवीनता का प्रदर्शन किया, जिससे यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई.