MP में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर जिले में मतदान जागरूकता अभियान नए-नए तरीके से आयोजित किए जा रहे. Ajeevika Mission से जुड़े SHG की महिलाएं भी अपनी भूमिका निभा रहीं.
संकल्प के साथ खातेदारों ने कहा वोट जरूर करेंगे
MP के Indore lokasbha अंतर्गत आजीविका मिशन सांवेर ब्लॉक में भी अनूठा प्रयोग किया गया. self help group की सदस्यों और खासकर bank sakhi ने बैंको में भूमिका निभाई.
SHG की बैंक सखी अलका मनोज ने बताया-"हम अपने कई समूह सदस्यों के साथ ग्रामीण बैंक की बरलाईजागीर ब्रांच पहुंचे.यहां हमने आने वाले ग्राहकों और दूसरे लोगों से वोटिंग करने के लिए संकल्प पत्र भरवाए."
सांवेर ब्लॉक में बैंक में संकल्प पत्र के साथ बैंक खातेदार और बैंक सखी (Image: Ravivar Vichar)
सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की. इस अभियान में शामिल समूह सदस्य रेखा सुरेश कहती हैं-"हमें इस अभियान में सफलता मिली.बैंक में पहुंचे नागरिकों ने उत्साह से फॉर्म भरे.हमने लगातार उनको प्रेरित किया."
बैंक शाखा प्रबंधक दुष्यंत शर्मा ने भी ग्राहकों को मतदान के लिए प्रेरित किया.
समूह सदस्य के साथ बैंक खातेदार और बैंक स्टाफ (Image: Ravivar Vichar)
Sanver Block के BM Vijay Panchal ने बताया-"बैंक के सहयोग से हमने खातेदारों को प्रोत्साहित किया.मतदान का महत्व बताया.इस काम में बैंक में आए लोगों ने आश्वस्त किया कि वे मतदान जरूर करेंगे."
मतदान जागरूकता के लिए जनपद के CEO Mukesh Jain और Ajeevika Mission Indore DPM Himanshu Shukla लगातार गाइडेंस कर रहे.साथ ही अन्य आयोजन के लिए खुद शामिल भी हुए.
हर गली मोहल्लों में जागरूकता के लग रहे नारे
Sehore जिले बुधनी ब्लॉक में भी self help group की महिलाओं ने कमान संभाली.लगभग 15 गांव के हर गली मोहल्लों में मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली.यहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.रैलियों में शामिल होकर नारे लगाए.
आजीविका मिशन के DM OP Kushwah ने बताया-"बुधनी ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने एक साथ जगह जगह रैलियां निकाली.समूह सदस्यों ने मेहंदी,रंगोली जैसी प्रतियोगिता करवा कर मतदाताओं में उत्साह बनाया."
बुधनी में समूह सदस्य जागरूकता अभियान में हुए शामिल (Image: Ravivar Vichar)
यहां होने वाले 7 मई मदतन दिन तक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने-अपने इलाकों में जागरूकता के लिए ताकत लगा रहीं.
Sehore District Project Manager (DPM) Dinesh Barfa ने बताया-"पूरे जिले में SVEEP प्लान के तहत अलग-अलग अयोजन से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे.इस काम से मतदाताओं में उत्साह है."
सभी ब्लॉक में SHG की महिलाओं को कलेक्टर DM IAS Praveen Singh Adhayach और जिला पंचायत CEO Ashish Tiwari प्रोत्साहित कर रहे जिससे जिले में इन महिलाओं की भूमिका ख़ास बनी रहे.