'मुंबई', अपने खाने और बारिश के लिए फेमस. बारिश में नरीमन पॉइंट, गेटवे ऑफ़ इंडिया, या चर्चगेट पर खड़े होकर, स्ट्रीट फ़ूड खाने का जो मज़ा है वो और कही नहीं. बस इसीलिए बृहन्मुम्बई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) ने कोलाबा, कफ परेड, नरीमन प्वाइंट, चर्चगेट और गेटवे ऑफ इंडिया के ए-वार्ड में फ़ूड ट्रक्स इनस्टॉल करने का फैसला किया है. मुंबई का ए-वॉर्ड VIP माना जाता है क्यूंकि यहाँ सारे मंत्रालय, विधान भवन, गेटवे ऑफ इंडिया, एशियाटिक लाइब्रेरी, किला क्षेत्र, हॉर्निमन सर्कल, मरीन लाइन्स, कोलाबा और कफ परेड, सभी प्रमुख पर्यटन स्थल शामिल हैं.
कोलीवाड़ा SHG महिलाएं ए- वॉर्ड में चलाएंगी फ़ूड ट्रक
यह परियोजना मुंबई शहर में कोलीवाड़ा के सुधार का हिस्सा है. नागरिक अधिकारियों के अनुसार- "स्थानीय कोली स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को तीन ट्रक आवंटित किए जाएंगे जो मुंबईकरों और पर्यटकों के लिए सुरमई, झींगा, केकड़े और जावला, बोम्बिल और तिखल्याके साथ कई पारंपरिक कोली व्यंजन तैयार करेंगे." ट्रकों को बधवार पार्क के पास खड़ा किया जाएगा. एक अधिकारी ने कहा, ''हमें जिला योजना एवं विकास परिषद (DPDC)से इस काम के लिए बजट मिला है."
यह ट्रक्स Self Help Group की महिलाएं संभालेंगी. ए-वॉर्ड में अपने ट्रक्स लगाने से इन महिलाओं की आमदनी तेज़ी से बढ़ाएगी और वे आत्मनिर्भर बन कर अपने परिवार को संभल पाएंगी. यह कार्य मुंबई के और भी इलाकों में किया जाना चाहिए, ताकि तेज़ी से बदलाव आए.