'धोनी एंटरटेनमेंट' की पहली फिल्म LGM का ट्रेलर लॉन्च
'कैप्टन कूल' पिच पर कई शतक लगाने के बाद, अब फिल्म-मेकिंग जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है (MS Dhoni film making venture). उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने कुछ महीने पहले अपने पहले प्रोडक्शन (first production) वेंचर 'एलजीएम' (लेट्स गेट मैरिड) (LGM- Let's Get Married) के बारे में बताया था. चेन्नई में धोनी ने ‘एलजीएम’ फिल्म का ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च किया (Dhoni and Sakshi launched trailer and audio of their first film). धोनी के अपने प्रोडक्शन हाउस 'धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' (Dhoni Entertainment Pvt Ltd Production House) में बनी इस तमिल फिल्म (Tamil Film) ‘एलजीएम’ (लेट्स गेट मैरिड) के बारे में बताया. LGM एक फैमिली ड्रामा (family drama) है जिसमें हरीश कल्याण (Harish Kalyan), इवाना (Ivana) और नादिया (Nadiya) लीड रोल्स (lead roles) में दिखाई देंगे.
Image Credits: Lagatar.in
धोनी और साक्षी ने सबर जनजाति के ‘क्राफ्ट ट्राइब' और सांथा हैंडीक्राफ्ट्स को सराहा
सबर कारीगरों के स्वयं सहायता समूह 'अवसर' (SHG stalls set up under AVSAR) के तहत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए स्टॉल लगा रहे हैं.
कारीगरों ने बताया कि 216 कारीगरों की क्राफ्ट ट्राइब प्रोड्यूसर कंपनी रजिस्टर (Craft Tribe producer company registered) हो गई है. उनका ब्रांड नेम क्राफ्ट ट्राइब है. कारीगरों ने नई कशीदाकारी की शुरुआत भी की है, जिसका नाम झारखंड के संथाल जनजाति के नाम पर ‘संथा’ रखा गया है. कारीगरों ने संथा की कशीदाकारी से बनी शॉल धोनी और साक्षी को भेंट की.
'अवसर' पहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा शुरू किया गया है, ताकि सुदूर क्षेत्रों में रहनेवाले आदिवासी और आदिम जनजाति के कारीगरों को अपने बनाये प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए मंच मिल सके. क्रॉफ्ट ट्राइब स्टॉल को लगाने में नाबार्ड (NABARD) द्वारा वित्तीय सहायता दी जा रही है. 'अवसर' जैसी पहल के ज़रिये SHG की मार्केटिंग और बिक्री को बढ़ाने की चुनौती दूर हुई है.