हाल ही में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav Of Independence) के तहत डिजिटल लेन-देन (Digital Transaction) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीइओ के मार्गदर्शन से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (State Rural Livelihood Mission) के अंतर्गत जिले में चयनित 25 गावों में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे प्रशिक्षित सीआरपी द्वारा सांवेर (Sanwer) के गांव मकोडिया और धनखेड़ी में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया. इसमें आजीविका मिशन के प्रबंधक विजय पांचाल (Vijay Panchal) एवं सहायक प्रबंधक निशु गुप्ता (Nishu Gupta) ने डिजिटल लेनदेन के बारे में जानकारी दी.
घर में उपलब्ध हो रहीं बैंकिंग सेवाएं
गांव के लोग छोटे लेनदेन करने के लिए बैंक (Bank) जाने में कतरातें हैं, जिससे वह बैंकिंग सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते. इसी समस्या का हल करने के लिए सरकार प्रबंधको को नियुक्त कर रही हैं. ऐसी ही पहल गांव मकोडिया में हुई, जहां बीसीए श्रीमती अलका चौहान (BCA Alka Chauhan) बैंकिंग सम्बंधित सुविधाएं घर-घर जाकर देती हैं.
Image Credits : Ravivar Vichar
शिविर में सीआरपी श्रीमती ज्योति पटेल (CRP Jyoti Patel) ने गांव के लोगों को बैंकिंग सेवाएं जैसे बचत के लाभ, बिमा (Insurance), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana), एफडी (Fixed Deosits) करने के लाभ, बैंक से लोन आदि के बारे में जानकारी दी. इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं self help groups के सदस्यों ने भाग लिया.
यह शिविर गावों के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान है. डिजिटल लेन-देन के लाभ से गांव के लोग आसानी से फाइनेंशियल रिसोर्सेज का उपयोग कर पाएंगे, जिससे उनके वित्तीय सशक्तिकरण में सुधार होगा. साथ ही, बैंकिंग और बिमा सेवाओं के जरिए उन्हें बचत करने की प्रेरणा मिलेगी और भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास के साथ SHGs महिलाओं को भी लाभ होगा.
Image Credits : Ravivar Vichar
आजादी के अमृत महोत्सव में, प्रयास का यह कदम नए भारत के निर्माण में ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने में सहायक होगा. इस तरह के प्रोजेक्ट्स, सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए सरकार और स्थानीय अधिकारीयों के सहयोग के साथ, ग्रामीण भारत (Rural India) को वास्तविक आत्मनिर्भरता की राह पर, आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.