लोक अधिकार केंद्र बनेंगे महिलाओं के कवच

लोक अधिकार केंद्र की मदद से सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को जेंडर संवेदीकरण प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे महिलाओं को कानूनी या चिकित्सा सहायता मिलेगी. घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं को परामर्श के साथ उन्हें हर तरह की मदद दी जाएगी.

author-image
हेमा वाजपेयी
एडिट
New Update
nrlm news

Image Credits : Ravivar Vichar

गांव की महिलाओं कितनी ही बार सामजिक भेदभाव और शोषण का सामना करना पड़ता है. परिवार की इज्जत की वास्ते या समाज के बनाए नियमों के कारण महिलाएं खुलकर अपनी बातें नहीं रख पाती. समाज के इन्हीं बंधन और रुकावटों के कारण हिंसा और अन्याय बढ़ जाता है.

इन्ही सब के खिलाफ एकजुटता है सेल्फ हेल्प ग्रुप्स (SHGs) का बनना. Self Help Group के सदस्य अपनी अलग अलग समस्याएं जैसे सामाजिक भेदभाव, शोषण , अपराध  और कोर्ट कचहरी को एक साथ मिलकर सुलझाने की कोशिश करते है, पर कहीं ना कहीं किसी अनुभवी साथ न होने के कारण, SHG महिलाओं में डर, शोषण, दबाव और निराशा भी आ जाती है.

SHG महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए सांवेर में लोक अधिकार केंद्र की शुरुआत 

MP DAY-NRLM, ने स्वसहायता समूह की महिलाओं की मदद और वंचित वर्गों के सम्मानीय जीवन और अधिकारों की पहुंच बढ़ाने के लिए सांवेर (Sanwer) में लोक अधिकार केंद्र (Lok Adhikar Kendra) स्थापित किया गया है. इस आयोजन की शुरुआत जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संकुल नोडल एकता टटवाल ने द्वीप प्रज्वलित करके की. केंद्र का यह कार्य प्रशिक्षित समता समन्वय प्रेम जाटवा और समता सखी सोनू हाडा, मधु पांचाल ने संभाला . उनके द्वारा समस्या प्रकरणों के आवेदन लिए जायेंगे और सम्बंधित विभागों से समन्वय करवा कर वन स्टॉप सेंटर में ही सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

इस  केंद्र की मदद से सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को जेंडर संवेदीकरण (Gender Sensitization) प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे महिलाओं को कानूनी या चिकित्सा सहायता मिलेगी. घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं को परामर्श के साथ उन्हें हर तरह की मदद दी जाएगी. यहां स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को लोक अधिकार केंद्र में रोजगार की ट्रेनिंग, सरकारी योजनाओं के लाभ और उससे जुड़ी जानकारी दी जाएगी. यह केंद्र महिलाओं के लिए एक कवच की तरह काम करेगा, जिससे महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार कम होंगे साथ ही उन्हें सरकार की निम्न योजनाओं के बारे में जानकारी भी आसानी से मिलेगी, जिससे समूह की महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगी.

इस प्रयास में संकुल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी, समूह सदस्य, विकासखण्ड नोडल रेणुका भार्गव, सहायक ब्लॉक प्रबंधक विजय पांचाल, ममता रॉय, निशु गुप्ता, शर्मीला चौहान की सक्रिय भूमिका रही. यह लोक अधिकार केंद्र गांव के लोगों की अनेक समस्याओं का समाधान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सामाजिक भेदभाव को कम करने में मदद करेगा. DAY राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत इस केंद्र की मदद से समाज में सभी वर्गों को एक साथ आने का मौका मिलेगा और उनकी समस्याओं का समाधान भी होगा. 

SHG self help group DAY राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन Gender Sensitization लोक अधिकार केंद्र Sanwer सांवेर MP DAY-NRLM SHGs संकुल स्तरीय संगठन जेंडर संवेदीकरण Lok Adhikar Kendra