'क्राफ्टेड बाय भारत' के साथ कारीगरों को मिल रही पहचान

फ्लिपकार्ट ने अपने फ्लैगशिप सेल इवेंट 'क्राफ्टेड बाय भारत' की शुरुआत की. यह पहल 'फ्लिपकार्ट समर्थन' के पांचवें हिस्से की तहत की गई. इवेंट में हेंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के क्षेत्र में भारत की समृद्ध विरासत की झलक दिखेगी.

author-image
मिस्बाह
New Update
Flipkart Crafted by Bharat sale

Image Credits: Yespoho India

ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट (Flipkart) स्थानीय कारीगरों और छोटे उद्यमों का समर्थन करता आया है. अपनी इस पहल को आगे बढ़ाते हुए फ्लिपकार्ट ने अपने फ्लैगशिप सेल इवेंट (Flagship Sale Event) 'क्राफ्टेड बाय भारत' (Crafted By Bharat) की शुरुआत की. यह पहल ' फ्लिपकार्ट समर्थन' (Flipkart Samarthan) के पांचवें हिस्से की तहत की गई. इवेंट में हेंडीक्राफ्ट (handicraft) और हैंडलूम (handloom) के क्षेत्र में भारत की समृद्ध विरासत की झलक दिखेगी. इसमें देशभर से 300 से ज्यादा आर्टफॉर्म्स (art forms) के एक लाख से ज्यादा प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह सेल स्वतंत्रता दिवस (Independence day) को सेलिब्रेट करेगी.

फ्लिपकार्ट के 'क्राफ्टेड बाय भारत' सेल इवेंट में महिला विक्रेताओं के प्रोडक्ट्स को मिली जगह 

भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाते हुए इस इवेंट में डोकरा, तांत और कलमकारी जैसी कलाओं को प्रदर्शित किया जाएगा, जो राजस्थान और आंध्र प्रदेश की प्राचीन शिल्प परंपरा को दर्शाती हैं. इस सेल के लिए  फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर स्टोरफ्रंट भी होगा, जिसके तहत महिला विक्रेताओं के प्रोडक्ट्स को जगह दी जाएगी. फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम से जुड़े लाखों  बुनकरों, दिव्यांगों, कारीगरों,स्वयं सहायता समूहों और सरकारी एम्पोरियम से जुड़ी महिलाओं को इस इवेंट में शामिल किया गया है. 

फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा, "पांचवें संस्करण के साथ हम स्थानीय कारीगरों, बुनकरों, हस्तशिल्पियों, स्वयं सहायता समूहों और MSME के विकास को गति देन चाहते हैं. इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'क्राफ्टेड बाय भारत' सेल इवेंट को खासतौर से तैयार किया गया है, जहां ग्राहकों को अलग-अलग क्षेत्रों की सांस्कृतिक और हस्तशिल्प को दर्शाते प्रोडक्ट्स चुनने का मौका मिलेगा."

45 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचेगा फ्लैगशिप इवेंट 

यह इवेंट फ्लिपकार्ट समर्थ कारीगरों, बुनकरों व हस्तशिल्पियों के साथ जुड़ने और उन्हें देशभर के 45 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा. फ्लिपकार्ट की यह पहल सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य को पूरा करते  हुए समुदायों की आजीविका बढ़ाने में योगदान दे रहा है.

2019 में लॉन्च हुआ फ्लिपकार्ट  समर्थ प्रोग्राम (Flipkart Samarthan) वंचित स्थानीय समुदायों और उद्यमों को ग्राहक तक पहुंचने का डिजिटल प्लेटफॉर्म देकर सक्षम बना रहा है. पिछले साल फ्लिपकार्ट समर्थ अपने सेलर बेस को 300 प्रतिशत बढ़ाकर उनके व्यवसाय को 300 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने में सहायता दे चुका है. केंद्र और राज्यों के मंत्रालयों, सरकारी विभागों और देशभर की दूसरी इकाइयों के साथ कई साझेदारियों के ज़रिये समर्थ प्रोग्राम के तहत बढ़ती भागदारी को सक्षम बनाया जा रहा है. फ्लिपकार्ट समर्थ देशभर में 15 लाख से ज्यादा लोगों को आजीविका देने में सक्षम बना है.

Crafted By Bharat Flipkart handicraft Independence Day Handloom Flipkart Samarthan Sale Event