SHGs कर रहे मेरीगोल्ड की खेती

Goa Self Help Groups मेरीगोल्ड फूलों से आय उत्पन्न कर, अपनी मेहनत और उत्पादन से आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में आगे बढ़कर अपने जीवनस्तर में सुधार में सुधार ला रहे है.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
WOMEN

Image Credits : United Nations Development Programme

गोवा में स्वयं सहायता समूह (Goa Self Help Groupsमेरीगोल्ड फूलों से आय उत्पन्न कर, अपनी मेहनत और उत्पादन से आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में आगे बढ़कर अपने जीवनस्तर में सुधार ला रहे है (SHGs planting Marigold flowers).

बंजर ज़मीन पर की SHG ने मेरीगोल्ड की खेती 

सांगुएम तालुका में हर तरफ खेतों में गेंदे के फूल लहलहा रहे है. टूरिज्म को भी बढ़ावा मिला है. वैशाली गांवकर और उनके समूह से जुड़ी महिलाएं, कई सालों से बंजर पड़ी ज़मीन पर, पहली बार फूलों की खेती की. इसकी सबसे अधिक पैदावार हो रही है. लोग धार्मिक और दूसरे उद्देश्यों के लिए ताजे फूल यहां से खरीदते है.

rural women

Image Credits : The Better India 

सामाजिक कल्याण मंत्री और सांगुएम विधायक सुभाष फलदेसाई ने प्लांटेशन पर दौरा कर और वैशाली गांवकर और उनके समूह को बधाई दी. उन्होंने बताया कि पहले गोवा में फूल विक्रेता बैंगलोर और दूसरी जगहों से फूल खरीदते थे. जबसे गोवा में फूलों के उत्पादन की वृद्धि हुई है, स्थानीय निर्माताओं से ही फूल ख़रीदे जाते है.

Goa Self Help Groups SHGs planting Marigold flowers