पणजी, गोवा (Panaji, Goa) में महिला और बच्चों के विकास मंत्री विश्वजीत राणे (Women and Children Development Minister Vishwajit Rane) ने घोषणा करते हुए बताया कि मौजूदा नेटवर्क में सात सौ स्वयं सहायता समूह (SHGs) जोड़े गए हैं. SHG महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए काम किया जायेगा.
महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की तरफ गोवा द्वारा यह कदम महत्वपूर्ण साबित होगा. Self Help Groups महिलाओं को घरेलू श्रेणी के विभिन्न उत्पाद बनाने की स्किल ट्रेनिंग देकर उनके व्यवसाय शुरू करने में मदद की जाएगी.
SHG से मिल रही महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता
विश्वजीत राणे ने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं के लिए परिवर्तन के दूत हैं और उन्हें उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने के लिए एक मंच भी. समूह की मदद से महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता मिल रही है (Economic empowerment of women).
SHG महिलाएं अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में बदलाव ला रही हैं. इस पहल की शुरुआत शहरी विकास और महिला और विकास विभाग (Department of Urban Development and Women and Development) के साथ की जा रही है.
Image Credits : Goa Bazaar
पिछले कुछ सालों में कई self help groups बनाये गए हैं. लेकिन सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाओं (Self help groups women) की गतिविधियां मुख्य रूप से स्कूलों में मध्याह्न भोजन (Mid Day Meal) देने, तैयार खाने के आदान-प्रदान वाले खाद्य आइटम और स्नैक्स उत्पन्न करने से जुड़ी थीं.
सरकार द्वारा शुरू कीए नए प्रयास और नई योजनाओं से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण (Economic empowerment of women of self-help groups) की राह पर अग्रसर होंगी.