New Update
भुवनेश्वर (Bhubaneswar), ओडिशा (Odisha) में आगामी किसान बाजार की नई शुरुआत की गई है. राउरकेला में ट्रैफिक चौराहे में ई-कूल बाजार शुरू किया जा रहा है. इससे किसानों और महिलाओं को लाभ मिलेगा. इस कोल्ड स्टोरेज में तीस मीट्रिक टन की सुविधा मिलेगी.
महिला समृद्धि की ओर इस महत्वपूर्ण कदम को बढ़ाने वाली मिशन शक्ति की SHG महिलाओं द्वारा बनाये हुए हैंडमेड प्रोडक्ट्स की बिक्री (SHG Handmade Products) की जाती है. जय मातादी स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) के ज़रिये, महिलाओं को अपनी मेहनत का सम्मान मिल रहा है और वह अपने परिवारों के लिए नई उम्मीद का प्रतीक बन रही हैं.
Image Credits : Oxfam India
इस बाजार के ज़रिये, लगभग 250 किसान और व्यापारी, सौर ऊर्जा से चलने वाले कोल्ड स्टोरेज (solar powered cold storage) का उपयोग कर अपनी फसलों को बेहतरीन रूप में संचित कर पाएंगे, इससे उनकी आय और जीवन में सुधार होगा. इस कोल्ड स्टोरेज का संचालन self help groups महिलाएं करेंगी. इसके लिए उन्हें इक्कीस दिन की ट्रेनिंग दी गई है. महिलाओं के लिए यह रोजगार का मौका, उन्हें उनकी स्वतंत्रता और आत्मविश्वास को एक नया आयाम दे रहा है.
Image Credits : OdishaPlus
राउरकेला नगर निगम का अब आगे बढ़कर कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं को अन्य जगहों पर भी पहुंचाना चाहता है, ताकि किसान और सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की महिलाएं और भी सुखमय और सुरक्षित तरीके से अपने बनाये हुए उत्पादों को बेच सकें. इस समृद्धि के मार्ग पर SHG महिलाएं सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही हैं.