हरियाणा सरकार प्रदर्शनी के ज़रिये दे रही SHG महिलाओं को मंच

हरियाणा सरकार एसएचजी महिलाओं के हैंडमेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने और देश विदेश में प्रमोट करने के लिए आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 में हरियाणा पविलियन में प्रदर्शित करेगी. 

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
shg women

Image Credits: Twitter

हरियाणा सरकार (Haryana Government) स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए (self help group women economic empowerment) लगातार प्रयास कर रही है.

एसएचजी महिलाओं (SHG Women) के हैंडमेड प्रोडक्ट्स (self help groups women handmade products) को बढ़ावा देने और देश विदेश में प्रमोट करने के लिए आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (India International Trade Fair, IITF) 2023 में हरियाणा पविलियन (Haryana Pavilion) में प्रदर्शित किया जाएगा. 

इसका आयोजन 14 नवंबर से 27 नवंबर तक नई दिल्ली (New Delhi) में होगा. इसकी जानकारी प्रमुख शासन सचिव श्री संजीव कौशल (Chief Secretary, Mr. Sanjeev Kaushal) ने व्यापार मेला प्राधिकृती हरियाणा (Trade Fair Authority of Haryana, TFAH) की 34वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक में दी.

shg women product

Image Credits: Pintrest

प्रदर्शनी और व्यापार मेलों में हरियाणा के उत्पादों को किया जायेगा शामिल 

कौशल ने कहा, "मेले के आयोजन के लिए अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर योजना बनाई जाएगी. प्रदर्शनी और व्यापार मेलों में हरियाणा की जड़ी-बूटी और जैविक उत्पादों को शामिल किया जायेगा. सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्ध है, और इसका प्रमुख उदाहरण हैं SHG उत्पाद."

shg

Image Credits: Handicraft

आईआईटीएफ एशिया क्या है?

सरकार Self Help Groups की महिलाओं के उत्पादों को दर्शकों तक पहुंचाने में पूरी सहायता देगी. IITF 2023 में प्रदर्शित होने वाले वस्त्रों का चयन करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी. आईआईटीएफ एशिया (IITF Asia) के सबसे बड़े व्यापार मेलों में से एक है, और इसमें एसएचजी महिलाओं के द्वारा बनाये हुए उत्पादों (Products made by women self help groups) को प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलता है.

haryana handmade products

Image Credits: Ek Dum Desi

गवर्निंग बॉडी ने भी TFAH के प्रस्ताव को मंजूरी दी है कि "ईस्ट हिमालयन एक्सपो, गुवाहाटी 2023" (East Himalayan Expo, Guwahati 2023) में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2023 तक, बहु-उत्पाद एक्सपो, आईटीपीओ (ITPO) द्वारा आयोजित किया जाये.

हरियाणा TFAH 2023 में भी लेगा भाग 

हरियाणा आईआईटीएफ के अलावा, टीएफएएच 2023 (TFAH 2023) में 3 नवंबर से 5 नवंबर 2023 तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में "वर्ल्ड फूड इंडिया 2023" (World Food India 2023) में भी भाग लेगा. TFAH ने भी "आहार इंटरनेशनल फूड एंड हॉस्पिटैलिटी फेयर 2024" (AAHAR International Food & Hospitality Fair-2024) में भाग लेने का निर्णय लिया है, जो मार्च 2024 में प्रगति मैदान, नई दिल्ली (Pragati Maidan, New Delhi) में आयोजित होने वाला है.

haryana women

Image Credits: Tripadvisor

बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीमती जी अनुपमा (Additional Chief Secretary, Health & Family Welfare Department, Mrs. G. Anupama), महिला और संचालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री आनंद मोहन शरण (Additional Chief Secretary, Industries and Commerce Department, Mr. Anand Mohan Sharan) शामिल हुए.

उद्योग और वाणिज्य विभाग, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति विभाग के महानिदेशक, श्री अमित कुमार अग्रवाल (Director-General, Information, Public Relations, Languages and Culture, Department, Mr. Amit Kumar Agrawal), वित्त सचिव, गृह सोफिया दहिया (Secretary Finance, Ms. Sofia Dahiya) और अन्य अधिकारी शामिल हुए.

SHG Self Help Groups New Delhi SHG women Haryana Government self help group women economic empowerment self help groups women handmade products India International Trade Fair IITF Haryana Pavilion Chief Secretary Mr. Sanjeev Kaushal Trade Fair Authority of Haryana TFAH IITF Asia Products made by women self help groups East Himalayan Expo Guwahati 2023 ITPO TFAH 2023 World Food India 2023 Pragati Maidan Additional Chief Secretary Mrs. G. Anupama Industries and Commerce Department Mr. Anand Mohan Sharan Director-General Information Public Relations Languages and Culture Department Mr. Amit Kumar Agrawal Secretary Finance Ms. Sofia Dahiya