SHG महिलाओं ने लहराया घर-घर तिरंगा

इंदौर जिले के सांवेर में इस आज़ादी के अमृत महोत्सव में लोगों को जागरूक करने और हर घर में तिरंगा लगाने के लिए SHG महिलाओं ने रैली निकाली.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
AZAADI KA AMRIT MAHOTSAV

Image Credits : Ravivar Vichar

"हर घर तिरंगा अभियान" (Har Ghar Tiranga Campaignकी तैयारी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी जोरो शोरों से चल रही है. राज्य में हर घर, ऑफिस, सरकारी दफ्तरों, सड़कों में तिरंगे लगाए जा रहे है. स्वतंत्रता दिवस का लोगों के बीच उत्साह है. 15 अगस्त (15 August 2023) "आज़ादी का अमृत महोत्सव " (Amrit Mahotsav Of Independence) महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आया है. इस अभियान के जरिए SHG महिलाएं आत्मनिर्भर होने के साथ आर्थिक स्वतंत्रता की ओर बढ़कर, आत्मविश्वास के साथ समाज में अपनी पहचान बना रहीं है. यह अभियान हमें स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के प्रति आभार और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने का काम कर रहा है.

HAR GHAR TIRANGA

Image Credits : Ravivar Vichar

हर घर तिरंगा पंहुचा रहीं SHG महिलाएं 

सरकार द्वारा शुरू इस अभियान में Self Help Group की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं है. इंदौर (Indoreजिले के सांवेर (Sanwer) में इस आज़ादी के अमृत महोत्सव में लोगों को जागरूक करने और हर घर में तिरंगा लगाने के लिए SHG महिलाओं ने रैली निकाली.

इस रैली में अनुविभागीय अधिकारी गोपाल सिटे वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसुम भण्डलोई और  विकास खण्ड प्रबंधक विजय पांचाल, सहायक विकास खण्ड प्रबंधक निशु गुप्ता, एकता टटवाल, ममता राय और वि.ख. नोडल रेणुका भार्गव उपस्थित रहे. 

shg

Image Credits : Ravivar Vichar

हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशवासी एकजुट होकर समाज को बदलने की दिशा की और अग्रसर हो रहे है, जो एकता, मेल और समानता के सिद्धांतों पर आधारित है.

SHG indore इंदौर SHG महिलाएं मध्य प्रदेश self help group Madhya Pradesh सांवेर Sanwer Amrit Mahotsav Of Independence 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान आज़ादी का अमृत महोत्सव 15 August 2023 Har Ghar Tiranga Campaign