केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने गुवाहाटी (Union Minister for Skill Development and Entrepreneurship Shri Rajeev Chandrashekhar in Guwahati) में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए उत्तर-पूर्वी भारत के कौशल और उद्यमिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए "कौशल और उद्यमिता कॉन्क्लेव" (Skills and Entrepreneurship Conclave 2023) का उद्घाटन किया.
मंथन 2023 (Manthan 2023 Guwahati) के हिस्से के रूप में प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया. राज्य शिक्षा मंत्री राजकुमार रंजन सिंह (Rajkumar Ranjan Singh Minister of State for Education of India) के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Image Credits : Nagaland Tribune
कौशल विकास योजनाओं से मिल रहा SHGs को लाभ
नागालैंड के दिमारपुर (Dimarpur, Nagaland) की Self Help Group महिला सदस्य बताती है कि सरकार द्वारा उद्यमियों और कौशल विकास के लिए शुरू की गई योजनाओं (scheme launched for entrepreneurship and skill development programme,ESDP) से उन्हें बहुत लाभ हो रहा है. मोदी सरकार द्वारा दिए गए मंच से बहुत मदद मिली है. SHG महिलाओं को अपने हैंडमेड प्रोडक्ट्स (SHG Handmade Products) बेचने के लिए मंच मिला है.
SHGs के प्रोडक्ट्स की डिमांड इटली और जर्मनी में भी
जिले में सात समूह हैं और हर एक समूह में तीस से चालीस महिला सदस्य बांस के उत्पाद (bamboo products manufacturers in assam) बनाकर आय अर्जित कर रहीं हैं. SHG महिलाओं द्वारा बनाये हुए प्रोडक्ट्स (SHG women handmade products) की डिमांड इटली और जर्मनी में भी है.
Image Credits : Twitter
असम (Assam) के लखीमपुर जिले की SHG महिला उद्यमी (SHG women entrepreneurs), भूपेन भराली ने बताया कि उनके सहकारी समिति योजना से बड़ा लाभ मिला है. उन्होंने कहा, "वर्तमान में हमारी समिति में 400 लोग काम कर रहे हैं और हमने मुगा सिल्क ड्रेस, मेखेला-चादोर आदि सहित विभिन्न रेशम पोशाकें बनाई हैं."
IIT गुवाहाटी कैंपस में दी जा रही स्किल ट्रेनिंग
इस महत्वपूर्ण कॉन्क्लेव ने गुवाहाटी के भारतीय उद्यमिता संस्थान (Indian Institute of Entrepreneurship, Guwahati) और आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) की रणनीतिक साझेदारी का उद्घाटन किया. इलेक्ट्रिकल तकनीशियन (Electrical Technician), ईवी तकनीशियन (EV Technician) और सौर पैनल इंस्टॉलेशन तकनीशियन (Solar Panel Installation Technician) जैसे अलग-अलग स्किल ट्रेनिंग गुवाहाटी कैंपस (Skill Training in Guwahati Campus) में दी जाती है. एमएसडीई (MSDE) की प्रतिबद्धता को भी और अधिक मजबूती मिलती है.
Image Credits : KNN India
केंद्रीय मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "नॉर्थ ईस्ट में नया भारत, नये कौशल, नये अवसर, और नये रोजगार का मिशन कुशल युवा भारतीयों द्वारा पूरा किया जाएगा. रोजगार के अवसर बढ़ने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. ई-कॉमर्स (E-Commerce Platforms)के ज़रिये व्यापक बाजारों के साथ मिलकर स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और एफपीओ (FPO) को भी लाभ होगा."
राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र (North-East India) में बहुत से बदलाव लाये है. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं रोजगार मिलने से आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त होंगी.