समाज कल्याण के सफ़र में नए आयाम छूने को तैयार ICICI

चेयरमैन गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने बैंक की ईएसजी रिपोर्ट में कहा कि ICICI बैंक अपनी पर्यावरण, सामाजिक और कॉर्पोरेट यात्रा में नए आयाम हासिल करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है.

author-image
मिस्बाह
New Update
ICICI ESG report

Image Credits: ICICI Bank

अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी को समझते हुए, कंपनियां, बैंक, और संस्थान सामाजिक कल्याण की दिशा में अहम कदम उठा रहे हैं. ICICI बैंक (ICICI Bank) भी इस ओर ध्यान दे रहा है. चेयरमैन गिरीश चंद्र चतुर्वेदी (chairman Girish Chandra Chaturvedi) ने बैंक की ईएसजी रिपोर्ट (ESG Report) में कहा कि ICICI बैंक अपनी पर्यावरण, सामाजिक और कॉर्पोरेट (ICICI CSR activities) यात्रा में नए आयाम हासिल करने के लिए लगातार कोशिशें कर रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है, "हमारा सामाजिक एजेंडा हमारी ईएसजी यात्रा का एक अहम हिस्सा है और हमने वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान अपनी सामाजिक पहुंच का और विस्तार किया है."

चैरिटेबल इंस्टीट्यूट्स को मिल रही ICICI की सहायता

ICICI फाउंडेशन (ICICI Foundation) के ज़रिये बैंक एम्बुलेंस, रक्तदान, रक्त परिवहन वाहन, डायलिसिस मशीन और दूसरे स्वास्थ्य उपकरण देकर सरकार और चैरिटेबल इंस्टीट्यूट्स (charitable institutions) को सहायता प्रदान करता है. 

बैंक ने साझा किया है कि वह पूरे भारत में कैंसर (cancer) उपचार और अनुसंधान केंद्र चलाने वाली संस्था टाटा मेमोरियल सेंटर को 1,200 करोड़ रुपये का दान देगा. यह टाटा मेमोरियल सेंटर (Tata Memorial Centre) के लिए किसी भी संस्थान का सबसे बड़ा योगदान है और यह पहल 2027 तक पूरी की जाएगी.

CSR गतिविधियों में करीब 463 करोड़ रुपये खर्च 

2022-23 (अप्रैल-मार्च) में, बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) गतिविधियों में लगभग 463 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके अलावा, बैंक किसानों को वर्किंग कैपिटल, ऋण, और खेती से जुड़ी गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता देकर ग्रामीण और समावेशी बैंकिंग को बढ़ावा देने पर ध्यान देता है.

2022-23 में, बैंक ने 338,520 स्वयं सहायता समूहों (Self Help Group) को आर्थिक सहायता (financial help) दी है. लगभग 51% व्यावसायिक केंद्र ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में शुरू किए गए है. वित्तीय वर्ष के दौरान पहली बार कर्ज लेने वाले 92,395 थे.

विकास को अगर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना है तो शहर में काम कर रहे बड़े बैंकों और संस्थानों को अपनी परियोजनाओं ने ग्रामीण इलाकों को जगह देनी होगी. ICICI की ये पहल छोटे उद्यमियों, किसानों, और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. 

self help group financial help ICICI Bank chairman Girish Chandra Chaturvedi CSR activities ICICI Foundation charitable institutions cancer Tata Memorial Centre