भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची (Indian Institute of Management, Ranchi) ने झारखंड (Jharkhand) की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं (Women SHGs) को विपणन कौशल (women self help group marketing skills) सिखाने के लिए प्रबंधन विकास कार्यक्रम (management development programme) की शुरुआत की है. इस पहल से लोहरदगा जिले की SHG महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण (SHG women economic empowerment) होगा.
SHG महिलाओं को IIM रांची दे रहा विपणन कौशल ट्रेनिंग
IIM रांची (IIM Ranchi) द्वारा जारी संचालन में बताया गया, "MDP का आयोजन लोहरदगा के उपायुक्त सहयोग (deputy commissioner of Lohardaga) के साथ मिलकर किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्देश्य SHG महिलाओं को महत्वपूर्ण विपणन ज्ञान और कौशल देना है."
लोहरदगा के उपायुक्त, कृष्ण प्रसाद वाघमारे (Deputy Commissioner of Lohardaga, Krishna Prasad Waghmare) द्वारा इस MDP को नीति आयोग पुरस्कार धन पहल (Niti Aayog Award Money initiative) के तहत IIM रांची को दिया गया है.
Image Credits : Mapio.net
MDP समारोह 30 SHGs हुए शामिल
MDP का उद्घाटन समारोह रूरल स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा (Rural Self-Employment Training Institute (RSETI) Lohardaga) में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में लगभग तीस सेल्फ हेल्प ग्रुप्स शामिल हुए.
IIM रांची के निदेशक दीपक कुमार श्रीवास्तव (IIM Ranchi director Deepak Kumar Srivastava) ने बताया कि "IIM रांची वैश्विक दिशा और स्थानीय प्रतिस्पर्धीता में विश्वास रखते हैं, और इस MDP के ज़रिये स्थानीय समुदायों को भी बढ़ावा मिलेगा. महिला स्वयं सहायता समूह (women self help groups)अपने व्यवसाय शुरू कर पाएंगे. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी."
MDP में अलग-अलग स्किल्स जैसे बाजार अनुसंधान, उत्पाद स्थिति, ब्रांडिंग, मूल्य निर्धारण रणनीतियां, और डिजिटल मार्केटिंग सिखाई जाएगी. IIM रांची Self Help Groups महिलाओं की उद्यमिता को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास का समर्थन कर, सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है.