विश्व युवा चैंपियनशिप में चमके अचूक इंडियन आर्चर्स

आर्चरी में भारत का नाम ऊंचाइयों पर ले जाते हुए महिला कंपाउंड तीरंदाजों ने आयरलैंड के लिमरिक में विश्व युवा चैंपियनशिप में अंडर-18 और अंडर-21 टीम खिताब जीता. भारत की मैडल लिस्ट में इन 'अचूक' खिलाड़ियों ने इजाफा किया. 

author-image
रविवार ब्यूरो
एडिट
New Update
world youth champuionship archery

Image Credits: Ravivar Vichar

दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और दीप्ति कुमारी (Deepti Kumari) ने कुछ ही समय पहले तीरंदाज़ी (archery) में रिकॉर्ड कायम किये हैं. आर्चरी में भारत का नाम ऊंचाइयों पर ले जाते हुए महिला कंपाउंड तीरंदाजों (Indian women’s under-18 compound team) ने आयरलैंड के लिमरिक में विश्व युवा चैंपियनशिप  (World Youth Championships in Limerick, Ireland) में अंडर-18 और अंडर-21 टीम खिताब जीता. भारत की मैडल लिस्ट में इन 'अचूक' खिलाड़ियों ने इजाफा किया.

 भारत की तीन इंडियन टीम्स को मिला गोल्ड मैडल

ऐश्वर्या शर्मा, अदिति स्वामी और एकता रानी की भारतीय महिला अंडर-18 कंपाउंड टीम ने US को हराकर भारत के लिए दिन का पहला गोल्ड मैडल (gold medal) जीता. अवनीत कौर, परनीत कौर और प्रगति की अंडर-21 तिकड़ी ने मेक्सिकन टीम को 222-214 से हराकर भारत को दूसरा गोल्ड मैडल दिलाया. प्रियांश और अवनीत ने अंडर-21 मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में तीसरा गोल्ड जीता. 

इन खिलाड़ियों ने विश्व युवा चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल के अचूक निशाने से तीरंदाज़ी की दुनिया में नया रिकॉर्ड कायम कर और  लड़कियों को इस खेल को चुनने के लिए प्रोत्साहित किया है.

Archery gold medal Deepika Kumari Deepti Kumari Indian women’s under-18 compound team World Youth Championships in Limerick Ireland