महिला सशक्तिकरण के लिए कौशल विकास की दिशा में नए कदम

उत्तर प्रदेश में शहरी आजीविका मिशन के तहत बने महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिए 'इनरव्हील क्लब बलिया' के ज़रिये अगरबत्ती, बिंदी, मशरूम उगाने जैसे कार्यों की ट्रेनिंग दी जा रही है.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
women

Image Credits : News18

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बलिया (Ballia) के शहरी आजीविका मिशन (Urban Livelihood Mission) के तहत बने महिला स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिए एक दिलचस्प कदम उठाया गया है. विजयीपुर में SHG महिलाओं को 'इनरव्हील क्लब बलिया' (Innerwheel Club Ballia) के ज़रिये अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग (Agarbatti making Training) दी गई.

महिलाओं को मिली कौशल विकास की ट्रेनिंग 

क्लब की अध्यक्ष कविता सिंह ने बताया कि संस्था एसएचजी महिलाओं (SHG Women) को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए अलग-अलग प्रयास कर रही है. राज्य ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन (State Rural And Urban Livelihood Mission) से जुड़े महिला SHGs को अगरबत्ती, बिंदी, मशरूम उगाने (Mushroom farming training by Government) जैसे कार्यों की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि एसएचजी अपने कौशलों को नई दिशाओं की ओर बढ़ा सकें.

shg

Image Credits : Ballialive.in

क्लब के पूर्व अध्यक्ष नीलिमा सिंह, जया सिंह, और आशा पाण्डेय ने महिलाओं को आगे बढ़ाने और उनके बच्चों के लिए उत्तम शिक्षा (child education) देने के लिए उपयोगी सुझाव दिए. यह भी बताया कि व्यवसाय में ईमानदारी और लगन सफलता की कुंजी होती है और प्रशिक्षण से हम भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं. 

इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में अनुदेशक हरिशंकर वर्मा और संतोष तिवारी ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया. रेनू, प्रभावती, उमावती, रेखा, कविता, और रजनी आदि महिलाओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया.

mushroom

Image Credits : The Better India

महिला स्वयं सहायता समूहों (Women SHGs) ने न केवल अपने लिए, बल्कि अपने परिवार और समुदाय के लिए भी नए द्वार खोले हैं. Self Help Groups महिलाओं के सफलता की ओर बढ़ते हुए कदम, उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में मदद कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश child education Mushroom farming training by Government महिला SHGs Agarbatti making Training SHG women Women SHGs State Rural And Urban Livelihood Mission राज्य ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन Self Help Groups इनरव्हील क्लब बलिया Urban Livelihood Mission शहरी आजीविका मिशन Innerwheel Club Ballia महिला स्वयं सहायता समूहों