स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं (SHG Women) को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना (Uttarakhand Lakhpati Didi Yojana) शुरू करने की घोषणा (Lakhpati Didi scheme in Uttarakhand) नवंबर 2022 में की गई.
इसका उद्देश्य (Lakhpati Didi scheme Uttarakhand mission) सेल्फ हेल्प ग्रुप्स से जुड़ी महिलाओं के सपनों को पूरा करना है. इस योजना के ज़रिये सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2025 तक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति (SHG Women Lakhpati Scheme) बनाया जायेगा.
SHGs को मिलेगा 5 लाख तक का ब्याज-रहित लोन
इस योजना के तहत, Self Help Groups की महिलाओं को 5 लाख तक का ब्याज-रहित लोन दिया जायेगा. इससे वह अपने व्यवसाय की शुरुआत कर पाएंगी. महिलाएं जो राज्य की स्थाई निवासी हैं और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं, उन्हें इस योजना के तहत लाभ पाने का मौका मिलेगा.
Image Credits : HZL
SHG महिलाओं की सालाना आय बहुत कम होती है, और इस योजना के ज़रिये, सरकार उन्हें उनके सपनों को पूरा करने के लिए सहायता देगी.
लखपति दीदी योजना में लगने वाले दस्तावेज
योजना का लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों (Lakhapati didi yojana document required) की सूची में मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. लखपति दीदी रजिस्ट्रेशन (lakhpati didi registeration) के लिए आवेदन (lakhpati didi apply) जल्द ही शुरू किये जायेंगे.
Image Credits : Travel See Write
मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना (Mukhyamantri Lakhpati Didi Yojana), महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास है, जो महिलाओं की आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा देगा.