शहद की मिठास घोल रहीं SHG महिलाएं

रांची, झारखंड में, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका दिलाने के लिए JSLPS द्वारा हनी प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है, जिसे सरकार द्वारा चलाये जा रहे पलाश ब्रांड के रिटेल आउटलेट्स के जरिये बेचा जायेगा.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
honey project

Image Credits : The Conversationalist

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं (SHG women) ने रांची, झारखंड (रांची, Jharkhand) में स्वदेशी शहद तैयार कर लॉन्च की है. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा लॉन्च किया गया यह शहद (Honey), सरकार द्वारा चलाये जा रहे पलाश ब्रांड (Palash Brand) के रिटेल आउटलेट्स के जरिये बेचा जायेगा. यह हनी प्रोजेक्ट महिला अग्रणी किसान सशक्तिकरण मिशन (MKSP) का हिस्सा है. 

JSLPS SHG महिलाओं को दे रहा ट्रेनिंग 

जेएसएलपीएस, स्टेट रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (State Rural Development Department) की एक शाखा, SHG ग्रामीण महिलाओं (SHG rural women) को आजीविका दिलाने के लिए चल रहे प्रोजेक्ट्स या स्कीम्स के जरिये महिलाओं को ट्रेनिंग, क्षमता निर्माण (capacity building) अवसर देकर उन्हें अलग-अलग कामों में शामिल कर रही है.

honey products

Image Credits : TradeIndia

हनी प्रोजेक्ट से मिल रहा SHG महिलाओं को रोजगार 

जेएसएलपीएस ने पिछले कुछ वर्षों में महिला स्वयं सहायता समूह (Women SHG) बनाकर, उन्हें रोजगार दिलाकर, आमदनी का जरिया उत्पन्न किया है. यह हनी प्रोजेक्ट (ranchi honey project) रांची, लातेहार (Latehar), खूंटी (Khunti) और सिमडेगा (Simdega) जिलों के दस ब्लॉकों के 183 गावों के सखी मंडलों (sakhi mandal) से जुड़े नौ हज़ारों परिवारों को इससे लाभ मिलेगा. सखी मंडल योजना (Sakhi Mandal Yojana) का लक्ष्य महिलाओं को संगठित कर उन्हें रोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है.

shg women

Image Credits : Farm

JSLPS ने www.maksbusiness.com वेबसाइट भी लॉन्च की है. जिसका उद्देश्य किसान उत्पादक कंपनियों (Farmer Producer Companies, FPCs ) के वैल्यू चेन बेस्ड एक्टिविटीज (value chain based activities) बढ़ाने के लिए मंच प्रदान करना है. वैल्यू चेन और महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना (Mahila Kisan Sashaktikaran Pariyojana) के तहत इस पहल की शुरुआत हुई है.

महिला स्वयं सहायता समूह सखी मंडल योजना JSLPS women SHG ranchi honey project झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी Palash Brand MKSP महिला अग्रणी किसान सशक्तिकरण मिशन स्टेट रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट State Rural Development Department जेएसएलपीएस SHG rural women Sakhi Mandal Yojana sakhi mandal Latehar लातेहार Khunti Simdega www.maksbusiness.com Farmer Producer Companies FPCs Mahila Kisan Sashaktikaran Pariyojana value chain based activities