कुदुम्बश्री के 1,085 मेलों ने बढ़ाई ओणम की रौनक

केरल का प्रमुख स्वयं सहायता समूह कुदुंबश्री ओणम उत्सव की धूमधाम बढ़ाने को तैयार है. महिला स्वयं सहायता समूह ने ओणम महोत्सव से पहले 1,085 मेलों का आयोजन किया.

author-image
मिस्बाह
New Update
Kudumbashree Onam fairs

Image Credits: Kudumbashree

राजा महाबली (King Mahabali) की याद में मनाया जाने वाला ओणम (about Onam) का पर्व केरल राज्य (Kerela) में उत्साह की लहर बिखेरे हुए है. पूरे केरल राज्य में सार्वजनिक अवकाश (public holiday onam) है. इस पर्व ने चारों और सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों (Onam celebration) की रौनक बिखेरी. केरल का प्रमुख स्वयं सहायता समूह कुदुंबश्री  (Kudumbashree Onam Celebration) इस उत्सव की धूमधाम बढ़ाने को तैयार है.  

कुदुम्बश्री ओणम मेलों में मिले शुद्ध फ़ूड आइटम्स और यूनिक प्रोडक्ट्स

Kudumbashree Onam fairs

Image Credits: Kudumbashree

चाहे किसी योजना को लागू करवाना हो, या त्योहारों की खुशियां बढ़ाना, कुदुंबश्री कभी पीछे नहीं रहता. इस महिला स्वयं सहायता समूह (women Self Help Group) ने ओणम महोत्सव (Onam 2023) से पहले 1,085 मेलों (Onam fairs) का आयोजन किया. 

जनता को मिलावट रहित फ़ूड आइटम्स (food items), कम कीमत पर सब्जियां और कुडुम्बश्री के यूनिक प्रोडक्ट्स (unique products by Kudumbashree) उपलब्ध कराने के इरादे से मेले लगाए. पूरे राज्य में महिलाओं के बनाये केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स (chemical free products) को पसंद किया जा रहा है. 

मेले में कुदुम्बश्री के कृषि समूहों (Kudumbashree Farmer's Group) के सदस्यों द्वारा उगाए गए फूल, सब्ज़ियां और फल बेचे जाएंगे. SHG का लक्ष्य मेलों के ज़रिये 25 करोड़ रुपये का कारोबार (25 Crore revenue from Kudumbashree Onam fairs) करना है.

LSG मंत्री एमबी राजेश ने किया उद्घाटन

Kudumbashree Onam fairs

Image Credits: Kudumbashree

लोकल सेल्फ गवर्मेंट मंत्री (LSG), एमबी राजेश (MB Rajesh) ने ओणम मेले (onam fairs) के राज्य स्तरीय उद्घाटन 'ओनानिलावु' (Onanilavu) के दौरान कहा कि इस तरह के आयोजन सीजन में मूल्य वृद्धि (price hike) को रोकने के लिए ज़रूरी हैं.

पारंपरिक भोजन और व्यापार उत्सवों के अलावा, दूसरे कार्यक्रम राज्य की राजधानी में 30 स्थानों पर आयोजित किए गए. इसमें देश भर के 8 हज़ार से ज़्यादा कलाकारों ने कार्यक्रमों (onam festival) में भाग लिया. 

Kudumbashree Onam fairs

Image Credits: Kudumbashree

कुदुंबश्री का ये महिला समूह (women self help group Kudumbashree) सिर्फ ओणम का ही नहीं, महिला सशक्तिकरण (women empowerment) और आर्थिक आज़ादी (financial freedom) का भी उत्सव मना रहा है. हमारा देश त्योहारों का देश है. हर त्योहार में यदि महिलाओं के समूह हिस्सा ले सकेगा तो त्योहारों की रोनक बढ़ सकेगी और महिलाओं की आर्थिक आज़ादी का सफ़र नए आयाम छू सकेगा.  

महिला सशक्तिकरण women self help group Kudumbashree onam festival women self help group MB Rajesh 25 Crore revenue chemical free products food items Onam fairs Onam 2023 Kudumbashree Onam Celebration Onam celebration public holiday onam about Onam King Mahabali आर्थिक आज़ादी Kerela LSG women empowerment कुदुंबश्री