/ravivar-vichar/media/media_files/qnrGe37fZfUjY6H5A16v.jpg)
Image: Ravivar vichar
लद्दाख ग्रामीण आजीविका मिशन (LRLM) एक ऐसी अहम पहल है जो लद्दाख के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी आजीविका और आर्थिक विकास को बढ़ावा दे रही है. इसे दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बैनर तले लागू किया जा रहा है. इससे जुड़कर स्वयं सहायता समूह में गठित होकर महिलाएं रोज़गार के अवसर तलाश रही हैं (Ladakh SHG).
Image Credits: takeonedigitalnetwork.com
SHG रिकॉर्ड पुस्तकों पर कर्मचारियों को मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण
आजीविका मिशन को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए स्टाफ की सही ट्रेनिंग भी ज़रूरी है. स्टाफ की कैपेसिटी बिल्डिंग पर ध्यान देते हुए लद्दाख ग्रामीण आजीविका मिशन ने लद्दाख के स्वयं सहायता समूहों के रिकॉर्ड की पुस्तकों पर कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया.
राज्य एंकर पर्सन, एनआरओ - ग्रामीण गरीबी उन्मूलन सोसायटी (SERP-तेलंगाना) प्रशिक्षण के लिए रिसोर्स परसन थे.
यह भी पढ़ें : फलों की मिठास लोगों तक पहुंचाकर फातिमा बनी लखपति
Image Credits: takeonedigitalnetwork.com
6 ब्लॉकों के LRLM स्टाफ और एकाउंटेंट्स को मिली फाइनेंशियल मैनेजमेंट ट्रेनिंग
इसके अलावा लद्दाख ग्रामीण आजीविका मिशन (LRLM) ने लेह जिले के 16 ब्लॉकों के LRLM स्टाफ और एकाउंटेंट्स के लिए फाइनेंशियल मैनेजमेंट (financial management) पर एक प्रशिक्षण का आयोजन भी किया. निदेशक, ग्रामीण विकास, सज्जाद कादरी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए यूटी लद्दाख में मिशन को सफल बनाने के लिए आरडीडी अधिकारियों के बीच सहयोग और समझ के महत्व पर ज़ोर दिया.
उन्होंने क्षेत्र और देश भर में महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास में DAY-NRLM द्वारा निभाई जा रही अहम भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया.
Image Credits: takeonedigitalnetwork.com
यह भी पढ़ें : लद्दाख की SHG महिलायें बनेंगी एंटरप्रेन्योर्स