आजीविका मेले में दिखे सशक्तिकरण के रंग

खरगोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन ने ग्रामीण आजीविका उत्पाद मेले का आयोजन किया.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
ajeevika utpad mela

Image : Ravivar Vichar

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं (women self help groups) को आत्मनिर्भर बनाने के लिए म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन (Madhya Pradesh Day Rural Livelihood Mission) के ज़रिये ग्रामीण आजीविका उत्पाद मेले (Rural Livelihood Product Fairs) का आयोजन किया गया.

SHG महिलाओं ने तैयार किये हैंडमेड प्रोडक्ट्स  

यह मेला महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) का उदाहरण बनकर उभरा है. SHG ग्रामीण महिलाओं ने अलग-अलग तरह के उत्पाद तैयार कर, मेले में प्रदर्शित कर उनकी बिक्री की. लोगों को यह प्रोडक्ट्स बहुत पसंद आए.

mp ajeevika mela

Image : Ravivar Vichar

वंदना पाटीदार बताती है कि Self Help Groups की महिलाओं ने कड़ी मेहनत से छेनी हथौड़ी से सिलबट्टा तैयार कर मेले में बिक्री की. मेले में पूर्ण रूप से देसी उत्पादों का इस्तेमाल किया गया था. ग्रामीण मातृशक्ति को बढ़ावा मिला. मेले से महिलाओं को रोजगार के साथ उनकी आमदनी भी हुई. 

national ajeevika mission

Image : Ravivar Vichar

शिवलिंग, अगरबत्ती, मसाले, बांस सामग्री, चाय पत्ति, साबुन, फिनायल, नमकीन, झाड़ू, टोकरी, जैविक खाद, आटा, दलिया, अचार, पापड़, बड़ी, दाल, फेन्सी कंगन, चुडी, माहेश्वरी साड़ी जैसे आइटम तैयार कर स्टॉल लगाया.  सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने खाने के आइटम्स जैसे समोसा पोहा, कचोरी, चाय, सैव मिक्सर परमल अमाडी के स्टॉल लगाए.

mela items

Image : Ravivar Vichar

आजीविका उत्पाद मेला (Ajeevika Utpad Mela) महिला सशक्तिकरण से समृद्धि की ओर बढ़ता कदम है. 

Madhya Pradesh Rural Livelihood Product Fairs Madhya Pradesh Day Rural Livelihood Mission women self help groups Ajeevika Utpad Mela Self Help Groups Khargone women empowerment SHG