New Update
Jhabua Tribal District में SHG की महिलाएं Herbal Gulal बना कर आत्मनिर्भर हो गईं. होली और भगौरिया जैसे त्यौहार के पहले महिलाओं ने इसकी तैयारी कर ली.इसके अलावा समूह की दूसरी महिलाओं ने प्रोडक्ट्स बना कर प्रदर्शनी में रखे. Jhabua block के राधे राधे समूह, गंगा समूह द्वारा तैयार स्टाल्स पर पहुंची निर्मला भूरिया ने पूछा-"समूह की बहनों का काम बहुत सराहनीय है.सरकार पूरी मदद करेगी.यह गुलाल कैसे और कहां बनाते हैं."
इस मौके पर जिले के Jhabua block manager (BM) Tripti bairagi कहती हैं-"सेमिनार में हमारे जिले की self help group की सदस्यों ने अपने प्रोडक्ट्स भी रखे.यहां कुछ समूह Herbal Products बना रहे.अधिक उपयोग में आने के लिए समूह की आर्थिक कमाई बढ़ी."इसके अलावा गीतांजलि समूह द्वारा लीजो वाशिंग पाउडर बनाया जा रहा.सांसद और मंत्री ने इस की महिलाओं से भी बात कर मार्केटिंग में सहयोग का आश्वासन दिया.