SHG महिलाएं करेंगी water tax recovery

महाराष्ट्र मुंबई में BMC ने स्लम इलाकों में बकाया टैक्स पेयर्स से टैक्स वसूलने के लिए महिला स्वयं सयहता समूहों को आगे लाने का फैसला किया है. इन टीमों को पहले पायलट आधार पर M East Ward में भेजा जाएगा.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
female SHG tax recovery

Image Credits: Business today

देश में सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के हर रास्ते को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है. देश में महिला सशक्तिकरण को अपनी प्रार्थमिकता बना चुकी है. इसी पहल में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए महाराष्ट्र मुंबई (Maharashtra news) में BMC ने स्लम इलाकों में बकाया टैक्स पेयर्स से टैक्स वसूलने के लिए महिला Self Help groups (SHG) को आगे लाने का फैसला किया है. इन टीमों को पहले पायलट आधार पर M East Ward (गोवंडी और चेंबूर के कुछ हिस्सों) में भेजा जाएगा.

SHG महिलाएं करेंगी बकाया पानी के टैक्स की रिकवरी

टीम मलिन बस्तियों में रहने वालों को समय पर टैक्स जमा करने के प्रति जागरूककरने का काम भी करेगी. शहर का वाटर सप्लाई लोगों को प्रतिदिन 3,900 मिलियन लीटर पानी की देता है. इस साल, नागरिक निकाय ने पानी और सीवरेज शुल्क से 1,965 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है। BMC record के हिसाब से, मार्च 2016 से अभी तक 975 करोड़ रुपये की वसूली की जानी बाकी है। 

एक वरिष्ठ नागरिक अधिकारी ने कहा, "हमें महिला SHGs से इस काम को करवाने के लिए प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है और इन्हे चुनने की प्रक्रिया भी जारी है. यदि ये समूह कर वसूलने में सक्षम हैं, तो हम इसे अन्य वार्डों तक बढ़ा देंगे।" देश की महिलाएं हर काम में तेज़ी से आगे बढ़ रही है. चाहे वो कृषि सखी हो, कर सखी या बैंक सखी... महिलाएं हर काम को करने में सक्षम है यह साबित कर रही है.

Maharashtra news M East Ward महिला SHGs Self Help Groups