Aditya L1 Mission को मुकाम पर पहुंचाने वाली Nigar Shaji

भारत के तमिलनाडु में स्थित Sengottai में एक किसान परिवार में जन्मी Nigar Shaji India's first solar mission ADITYA-L1 की Project Head है. Nigar Shaji फिलहाल अपनी मां और बेटी के साथ बैंगलोर में रहती है.

author-image
विधि जैन
New Update
Nigar Shaji Aditya L1

Image- Ravivar Vichar

आज भारत हर दिन सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा हैं. चाहे बात शिक्षा की हो या रोज़गार की, हर क्षेत्र में हम तेज़ी से आगे निकल रहे हैं. तरक्की के इस सफर को सफल बनाने में एक नाम हैं निगार शाजी का.

Tamil Nadu के Sengottai की हैं Nigar Shaji 

भारत के तमिलनाडु में स्थित Sengottai में एक किसान परिवार में जन्मी Nigar Shaji India's first solar mission ADITYA-L1 की Project Head है. Nigar Shaji फिलहाल अपनी मां और बेटी के साथ बैंगलोर में रहती है.Nigar के पिता ने ही उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करने का हौसला दिया.

यह भी पढ़े- भारत का पहला All Women Engineered Satellite- "WESAT"

कौन हैं Nigar Shaji की inspiration?

उनके पिता ने मैथेमेटिक्स में ग्रेजुएशन की हैं परन्तु उन्होंने अपनी पहली पसंद खेती को अपना पेशा चुना. निगार बताती हैं की वह Nobel Prize winner Marie Curie से प्रेरित हुईं और Science के क्षेत्र में खुद को समर्पित करने का फैसला लिया.

6 जनवरी 2024 को ADITYA-L1 के सफलतापूर्वक halo orbit में प्रवेश करने के साथ ही भारत ने aerospace के क्षेत्र में नया मानक गढ़ा हैं. इसी के साथ इसरो एवं निगार और उनकी टीम की 8 साल की कड़ी मेहनत को भी मंज़िल मिलीं. 2016 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को 2020 में COVID-19 के दौरान मुश्किलों का सामना ज़रूर करना पड़ा, लेकिन जहा होंसला बुलंद हो वहाँ राह तो खुद ही बन जाती हैं.

Nigar Shaji ने साल 1987 में ISRO के साथ जुड़कर अपना सफर शुरू किया. इस दौरान वह कई छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी बनीं, जिनमें वह लोअर ऑर्बिट और प्लैनेटरी मिशन की Program Director भी रह चुकी हैं. साथ ही निगार Resourcesat-2A की Associate Project Director भी रही हैं.

ISRO Aditya L1 Nigar Shaji Nigar Shaji India's first solar mission India's first solar mission India's first solar mission ADITYA-L1 Nigar Shaji India's first solar mission ADITYA-L1