कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priynka Gandhi) ने भिलाई (Bhilai) में स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं से सीधे बात की. उनके बनाए आइटम्स देखे. SHG के महिलाओं ने उन्हें हेंडीक्राफ्ट के आइटम्स और आर्ट भी गिफ्ट की. गांधी (Gandhi) ने कहा- "विश्वास नहीं होता कि गांव की महिलाओं ने इतने सुंदर आइटम्स बनाए."
आर्ट दी तो गले लगाया, सेल्फी ली
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलाई (Bhilai) में दुर्ग (Durg) जिले के सिरसा खुर्द गांव की जेवरा क्लस्टर की अध्यक्ष हेमलता सारवे बताती हैं- "मैंने गोबर से बनी पेंटिंग प्रियंका गांधी को दी. मुझसे बहुत देर बनाने का तरीका पूछा. मुझे ख़ुशी है कि वे मेरी पेंटिंग को साथ ले गई. इस आयोजन के बाद मेरी बनाई पेंटिंग की कीमत ओर बढ़ेगी."
भिलाई में प्रियंका ने समूह की सदस्य के साथ सेल्फी भी ली (Image : Ravivar Vichar)
प्रियंका (Priynka) इस मौके पर कई समूह की महिलाओं से मिली. उन्होंने खुश होकर सेल्फी भी ली. प्रियंका को केले के रेशे से बने बेग्स, मोटे अनाज से तैयार मटेरियल को भी दिखाया.
आजीविका मिशन (Ajeevika Mission) दुर्ग (Durg) के जिला मिशन मैनेजर (DMM) सागर पंसारी (Sagar Pasari) बताते है- "जिले में महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा. यहां योजनाओं से महिलाओं की कमाई बढ़ी. महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होकर समूह को नया उत्साह मिला."
10 लाख से ज्यादा महिलाएं SHG से जुड़ीं
प्रियंका (Priynka) ने कहा- "छत्तीसगढ़ में योजनाओं का ही असर है कि दस लाख से अधिक महिलाएं Self Help Group से जुड़ीं. सरकार महिलाओं के हित में योजनाएं बना रही. उनके चहरे पर मुस्कान का कारण आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास है. पूरे देश में धन की कीमत सबसे ज्यादा इसी राज्य में है."
भिलाई में समूह की सदस्य ने प्रियंका को गोबर से बनी आर्ट गिफ्ट करते हुए (Image : Ravivar Vichar)
इस मौके पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा- "सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन केंद्रों को संवारने को लेकर छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृतिक संवर्धन योजना लागू की जा रही. महिलाओं का हमेशा से सम्मान रहा. हमने स्वयं सहायता समूह के लिए लोन की सीमा बढ़ा दी. कर्ज माफ़ भी किया. गारमेंट्स फैक्ट्री खोली गई."
इस मौके पर स्टेडियम में डिप्टी सीएम टीसीएस सिंह देव, महिला एवं विकास मंत्री अनिल भेड़िया सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.