किसी भी समुदाय के समग्र विकास के लिए स्वच्छता (hygiene) अहम भूमिका निभाती है. स्वास्थ्य स्वच्छता से जुड़ा है. स्वच्छता से जुड़े संसाधनों (Sanitation related resources) तक पहुंच बढ़ाने के लिए कई तरह की पहलें की जा रही हैं. ऐसी ही एक पहल ओडिशा में देखी गई.
OLM ने Water.org और UNICEF के साथ मिलाया हाथ
ओडिशा आजीविका मिशन (OLM) ने Water.org और यूनिसेफ (UNICEF) के साथ साझेदारी कर भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में सस्टेनेबल वॉश फाइनेंसिंग (Sustainable WASH Financing) पर कार्यशाला का आयोजन किया.
Image Credits: O.P. JINDAL
इस कार्यशाला (workshop on WASH Financing) का लक्ष्य WASH फाइनेंसिंग अप्रोच (WASH Financing approach) के ज़रिये स्वच्छ पेयजल (clean drinking water) और स्वच्छता (sanitation) तक पहुंच को आगे बढ़ाना है. इसके लिए OLM, Water.org और यूनिसेफ द्वारा किए गए उल्लेखनीय कामों पर प्रकाश डालते हुए अनुभवों, ज्ञान और सफलता की कहानियों को मंच दिया गया.
WASH फाइनेंसिंग के लिए मिला SHG का साथ
WASH फाइनेंसिंग समुदायों के लिए उनकी जल, सैनिटेशन और स्वच्छता (WASH) जरूरतों को पूरा करने के लिए समाधान और अवसर के रूप में कार्य करती है. यह समुदायों को मुख्यधारा के वित्तीय संस्थानों (mainstream financial institutions) या स्वयं सहायता समूहों (self help groups) जैसे समुदाय-आधारित संगठनों (community-based organizations) से छोटे ऋण (small loans) लेने में मदद करती है.
ऐसे फंड का इस्तेमाल अहम WASH बुनियादी ढांचे (WASH infrastructure) को विकसित करने के लिए किया जाता है, जिसमें शौचालय (toilets), बाथरूम (bathroom), पानी फिल्टर (water filter), भंडारण टैंक (storage tanks) और सिंगल-पिट शौचालयों (single-pit toilets) को ट्विन-पिट सिस्टम (twin-pit systems) में परिवर्तित करना शामिल है.
Image Credits:Pragativadi
यूनिसेफ ओडिशा के प्रमुख विलियम हैनलॉन जूनियर (William Hanlon Jr., Chief of UNICEF Odisha) ने कहा, "WASH फाइनेंसिंग का इस्तेमाल समुदाय में लगातार WASH चुनौतियों से निपटने में मदद देने के लिए किया जाता है. यह इस लक्ष्य की पहुंच का विस्तार करने का सही समय है, जिससे ज़्यादा समुदायों को जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाया जा सकता है."
6000 SHG सदस्यों को मिली ऑलटर्नेटिव फाइनेंसिंग पर ट्रेनिंग
छह जिलों में स्वयं सहायता समूहों (women SHGs) के करीब 6000 सदस्यों को ऑलटर्नेटिव फाइनेंसिंग पर ट्रेनिंग (training) दी गई है. वार्षिक लक्ष्य 12,084 से ज़्यादा, 14 करोड़ रुपये के, लगभग 13,000 ऋण स्वीकृत किये गये हैं. इस प्रकार, समुदाय की WASH समस्याओं (WASH challenges) पर ध्यान दिया जाता है.
Image Credits:UNICEF
ओडिशा आजीविका मिशन (Odisha livelihoods mission) के एसएमडी व सीईओ डॉ. एन. थिरुमाला नाइक (Dr N.Thirumala Naik, SMD-cum-CEO) ने इस बात पर जोर दिया कि समुदायों और संस्थानों को स्थायी वॉश प्रथाओं के लिए सक्रिय रूप से जागरूकता (awareness for sustainable WASH practices) बढ़ानी चाहिए. मिशन शक्ति विभाग (Mission Shakti Department) के तहत ओडिशा आजीविका मिशन से लगभग 7 मिलियन परिवारों को लाभ होने के साथ, यह पहल राज्य को सतत विकास लक्ष्य 6 (SDG 6) प्राप्त करने में मदद कर सकती है.
कार्यशाला में संबोधित करते हुए मनोज गुलाटी (Manoj Gulati. Regional Director), Water.org के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा, “यह कार्यशाला WASH फाइनेंसिंग परियोजना के ज़रिये ओडिशा में ज़्यादा से ज़्यादा समुदायों तक स्वच्छ पानी और स्वच्छता तक पहुंच बढ़ाने के हमारे मिशन का एक प्रमाण है. यह हमारे मिशन में हासिल की गई अहम प्रगति को दर्शाता है और स्थिरता के प्रति हमारे समर्पण को रेखांकित करता है.''
इससे 25 लाख लोगों को WASH सुविधा तक आसान पहुंच मिलेगी. इसका लॉन्ग-टर्म फायदा स्वास्थ्य पर दिखेगा.