New Update
/ravivar-vichar/media/media_files/P56CrhVtxnfgBuiBir30.jpg)
SHG सदस्यों ने तैयार किए कई तरह के बैच(Image: Ravivar Vichar)
SHG सदस्यों ने तैयार किए कई तरह के बैच(Image: Ravivar Vichar)
Chhattisgarh के Durg जिला अंतर्गत kumhari nagar palika में सहज की महिलाएं रिबन से बैच बना रहीं. ये बैच रंग-बिरंगे रिबन से तैयार कर रही. इसके अलावा अलग-अलग सीज़न में अलग तरह के आइटम्स भी बना लेती.
दुर्ग जिले के कुम्हारी नगर पालिका इलाके में काम कर रही मां शीतला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उत्साहित हैं. इस SHG की विद्या चक्रधारी कहती है-"हमें ख़ुशी है कि रिबन से तैयार छत्तीसगढ़ शासन और दूसरे लोगो वाले बैच तैयार किए. हमारे सदस्यों के साथ मिलकर कई तरह के आइटम्स बना रहे. 26 जनवरी Republic Day को देखते हुए हमने badge बनाए. दुर्ग के exhibition में भी हमारे प्रोडक्ट्स रखे.हमारी इससे अलग कमाई हो रही."
लोगों का कहना है कि-"हम ऐसे Ribbon Badge अपने सीने पर शान से लगाएंगे."
कुम्हारी नगर पालिका के समूह की यही धान महिलाएं से भी कई आइटम बना लेती हैं. विद्या आगे बताती है-"हम धान के मिश्रण से भी राखियां,दीये और दूसरी चीज़ें बना कर बेचते हैं.समूह में जुड़ने के पहले हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी.अब कमाई होने से हालात सुधरने लगे."
\
अपने द्वारा तैयार किए गए रिबन बैच के साथ विद्या (Image: Ravivar Vichar)
National Urban Livelihood Mission (NULM) के MM Sharad singh बताते हैं-"समूह की महिलाओं ने इस बार खासतौर पर तिरंगा रंग के riboon badge तैयार किए. इसकी अच्छी बिक्री से सदस्यों को कमाई होगी."