नारी सशक्तिकरण को आगे बढ़ाती शक्ति रसोई

उत्तर प्रदेश प्रयागराज में CMO ऑफिस में ' शक्ति रसोई ' की शुरुआत की गई. यह रसोई महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा चलाई जाएगी, जिसमें लोगों को कम कीमत में नाश्ता और खाना दिया जायेगा.

author-image
हेमा वाजपेयी
एडिट
New Update
shakti rasoi

Image Credits : Ravivar Vichar

CMO ऑफिस में ' शक्ति रसोई ' की शुरुआत 

प्रयागराज (Prayagraj) जिसे संगम शहर के नाम से भी जाना जाता है, यहां के CMO ऑफिस में ' शक्ति रसोई ' (Shakti Rasoi) की शुरुआत की गई. यह रसोई महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा चलाई जाएगी, जिसमें  लोगों को कम कीमत में नाश्ता और खाना दिया जायेगा. इससे SHG महिलाओं को रोजगार के साथ आर्थिक स्वतंत्रता भी मिलेगी. प्रयागराज में नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन (DAY-NRLM) से जुड़ी SHG महिलाओं के लिए इस पहल की शुरुआत  की गई है. 

शक्ति रसोई से हो रहा shg महिलाओं का सशक्तिकरण 

खाने के आइटम्स में छोले भटूरे, राजमा-चावल, समोसा, चाउमीन शामिल हैं. Self Help Groups की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के की यह पहल महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की तरफ महत्वपूर्ण कदम है. रसोई के लिए महिला SHGs को पर्याप्त जगह उपलब्ध करा दी गई है.

सरकारी कार्यालयों में भी होगी रसोई शुरू 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मे आगरा (Agra), लखनऊ (Lucknow), मथुरा (Mathura), बरेली (Bareli) सहित सोलह नगर निगम में यह रसोई शुरू की जाएगी. गोरखपुर (Gorakhpur) और वाराणसी (Varanasi) में इस रसोई की शुरुआत हो चुकी है. नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन (NULM) के तहत नगर की महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकारी कार्यालयों में यह रसोई शुरू की गई है. इससे SHG महिलाओं को स्वरोजगार के साथ आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी और समाज में वह अपनी नई पहचान कायम करेंगी .

सेल्फ हेल्प ग्रुप मथुरा Agra नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन Prayagraj CMO ऑफिस Shakti Rasoi शक्ति रसोई Bareli महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप Varanasi महिला SHGs Gorakhpur गोरखपुर बरेली Mathura महिला सशक्तिकरण Self Help Groups आगरा लखनऊ वाराणसी NULM उत्तर प्रदेश नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन SHG DAY-NRLM Lucknow प्रयागराज women empowerment