उत्साह और उमंग से SHG महिलाएं लहरा रहीं हर घर तिरंगा

अमेठी और लखनऊ में " मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम " के तहत हर घर तिरंगा फहराने की मुहीम चलाई गई. जिसमे सरकारी, गैर सरकारी भवनों और घरों में झंडा फेहराया गया.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
15 august

Image Credits : News 18

आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन भारत के देशवासी आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav Of Independence) की तैयारी कर, घर-घर तिरंगा फहरा रहे है. देश भर में हर गली मोहल्ले में तिरंगा शान से लहर रहा है. जहां देखो वही ख़ुशी और उत्साह का माहौल है. इस लहराते हुए तिरंगे के पीछे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है. रात-दिन जागकर स्वतंत्रता दिवस के लिए महिलाओं ने तिरंगे तैयार किए. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) और लखनऊ (Lucknow) में भी SHG महिलाओं ने राष्ट्रीय ध्वज (National Flag), तिरंगे बनाने में दिन रात मेहनत की, जिससे आज हर घर में तिरंगा लहर रहा है. 

SHGs ने तिरंगा बनाकर किया वितरण 

अमेठी में " मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम " (Mera Mati Mera Desh Program) के तहत हर घर तिरंगा फहराने की मुहीम चलाई गई. जिसमे सरकारी, गैर सरकारी भवनों और घरों में झंडा फेहराया गया. Self Help Groups से जुड़ी संगीता (Sangeeta)  ने बताया कि, पिछली बार भी SHG महिलाओं ने तिरंगा बनाकर वितरण किया था. इसके बदले में उन्हें पैसे मिले थे. समूह के जरिए इस बार भी काम मिलने से उनको काफी फायदा हुआ. समूह में जुड़ने से पहले महिलाओं के पास रोजगार नहीं था, उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. आज समूह के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होकर, समाज में अपनी नई पहचान बना रहीं है.

हर घर तिरंगा अभियान से महिलाएं हुई सशक्त 

लखनऊ में भी  नेशनल रूरल लाइवलीहुड प्रोग्राम (NRLM) के तहत बने SHG महिलाओं ने Har Ghar Tiranga अभियान के अंतर्गत तिरंगे तैयार कर बांटें. जिससे उनकी आमदनी बढ़ी. आज समूह की मदद से महिलाएं अलग-अलग स्किल्स सिख  ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ रहीं है. लखनऊ में दो हज़ार तीन सौ पच्चीस सेल्फ हेल्प ग्रुप्स की चौदह हज़ार चार सौ इक्कीश महिलाओं ने पंद्रह हज़ार से ज़्यादा तिरंगे बनाकर योगदान दिया.

shg

Image Credits : Telegraph India

आज़ादी के इस अमृत महोत्सव में SHG महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका संघर्ष और समर्पण देशभक्ति का अद्भुत प्रतिक है, जो हम सभी को गर्वान्वित करता है. हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) के जरिए देश के वीर शहीदों के त्याग, बलिदान और साहस की यादें भी ताज़ा हुई. 

National Flag हर घर तिरंगा अभियान Self Help Groups Independence Day लखनऊ Amrit Mahotsav Of Independence NRLM उत्तर प्रदेश Har Ghar Tiranga Campaign SHG Lucknow Har Ghar Tiranga अभियान नेशनल रूरल लाइवलीहुड प्रोग्राम संगीता Uttar Pradesh Sangeeta मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम Mera Mati Mera Desh Program अमेठी Amethi आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस