कृषि फार्म से जुड़कर SHGs हो रहे सशक्त

पश्चिम बंगाल में अतभैया कृषि फार्म, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के ज़रिये 10000 महिलाओं को पशुपालन और कृषि में में रोजगार दिलाया है. SHGs फार्म से जुड़कर ग्रामीण विकास के अंतर्गत ट्रेनिंग लेकर नींबू, सुपारी और मसाले जैसे हल्दी, अदरक आदि के पौधे तैयार कर रहे हैं. 

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
shg

Image Credits : Your Story.Com

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नक्सलबाड़ी में अतभैया कृषि फार्म (Atbhaiya Agricultural Farm), सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के ज़रिये दस हज़ार महिलाओं को पशुपालन और कृषि में रोजगार (SHG women employment) दिलाकर, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ आत्मविश्वास भी दिलाया है.

women

Image Credits : Swayam Shikshan Prayog

पश्चिम बंगाल सरकार और पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग (Department of Panchayat and Rural Development Department, Government of West Bengal) ने, अतभैया कृषि फार्म को राज्य के सबसे सफल कृषि फार्मों में से एक माना है. 

ग्रामीण विकास के अंतर्गत SHGs को मिली ट्रेनिंग

इस परियोजना की निगरानी समिति के अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष फार्म से लगभग इक्कीस लाख रुपये कमाए. फार्म सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है. सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद (Siliguri Mahakuma Parishad) के 280 SHGs ने फार्म से जुड़कर ग्रामीण विकास के अंतर्गत ट्रेनिंग ली. फार्म पर नींबू, सुपारी और मसाले जैसे हल्दी, अदरक आदि के पौधे तैयार कर बेचे जा रहे हैं. 

shg

Image Credits : Pradan

SHG द्वारा बनाये उत्पाद की डिमांड विदेशों में भी 

एक साल में Self Help Groups महिलाओं (SHG Women) ने 80,000 पौधे तैयार किये हैं. क्षेत्र में दस हज़ार SHG महिलाओं को पशुपालन से रोजगार मिला है. सेल्फ हेल्प ग्रुप्स द्वारा बनाये हुए उत्पाद विदेशों में भी भेजे जा रहे हैं. फार्म ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए इस परियोजना की शुरुआत की, इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आगे बढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं. अतभैया कृषि फार्म की इस पहल से एसएचजी महिलाएं अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ पूरे क्षेत्र को भी विकसित कर रही हैं.

Siliguri Mahakuma Parishad Government of West Bengal Department of Panchayat and Rural Development Department SHG women employment Atbhaiya Agricultural Farm SHG women सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद अतभैया कृषि फार्म