वन स्टॉप सेंटर पर उपलब्ध होंगे SHG प्रोडक्ट्स

हरियाणा में SHG महिलाओं के लिए साझा बाजार शुरू करने की घोषणा की गई है, जहां Self Help Groups की महिलाएं उत्पादों की बिक्री कर आय अर्जित कर सकेंगी.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
haryana sakhi one stop centre

Image Credits : Boom Live

हरियाणा (Haryana) में स्वयं सहयता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने SHG महिलाओं के लिए साझा बाजार (common market) शुरू करने की घोषणा की. राज्य सरकार Self Help Groups के उत्पादों की बिक्री और आय अर्जित कराने के लिए कॉमन मार्केट शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. 

कॉमन मार्केट की होगी शुरुआत 

इससे SHG  महिलाएं अपने प्रोडक्ट्स आसानी से बेच सकेंगी. अपने उत्पादों के साथ खुद भी समाज में पहचान कायम कर पाएंगी. उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. मुख्यमंत्री खट्टर (CM Khattar) ने यह घोषणा पंचकुला (Panchkula) में हो रहे राहगीरी कार्यक्रम (Raahgiri Program) में महिला SHGs द्वारा लगाई प्रदर्शनी देखने के बाद की. उन्होंने डिस्पोजेबल बैग (Disposable Bags) के स्टॉल का दौरा करते हुए लोगों को " प्लास्टिक का उपयोग न करने " का संदेश दिया.

shg women

Image Credits : Jeevika Trust

पोर्टेबल केबिन बनेगा वन स्टॉप सेंटर

सीएम ने बताया कि राज्य में 55,000 से ज्यादा SHGs हैं. सरकार हर जिले में पोर्टेबल केबिन (Portable Cabin) शुरू करेगी जो सखी वन स्टॉप सेंटर (Sakhi One Stop Center) के रूप में काम करेगा जहां SHG महिला अपने प्रोडक्ट्स बेच सकेंगी. पोर्टेबल केबिन का इस्तेमाल अलग-अलग उद्देश्य जैसे सामान बेचने और सेवाएं देने के लिए होता है.

HARYANA ONE STOP CENTER

Image Credits : Ministry of Women and Child Development

सीएम खट्टर ने हरियाणा में एसएचजी को महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की राह पर अग्रसर होने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और मेयर कुलभूषण गोयल शामिल थे. 

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया साइक्लोथॉन नशा मुक्त अभियान 

हरियाणा में साइकलिंग प्रोग्राम (Cycling program in Haryana) के साथ राहगीरी प्रोग्राम की शुरआत विधानसभा स्पीकर के साथ सीएम ने की. राहगीरी प्रोग्राम का आयोजन अब नियमित रूप से होगा. सीएम ने बताया कि हरियाणा में नशीली दवाओं के अनुचित उपयोग से निपटने और स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए 1 से 25 सितंबर तक साइक्लोथॉन प्रोग्राम (Cyclothon Program) शुरू किया जायेगा, जिसकी शुरुआत 1 सितंबर से करनाल (Karnaal) में होगी.

यह कार्यक्रम पूरे राज्य को कवर करेगा. हरियाणा में साइक्लोथॉन नशा मुक्त अभियान (Cyclothon Drug Free Campaign in Haryana) सरकार द्वारा शुरू किये गए प्रयासों का हिस्सा है.

HARYANA

Image Credits : HindustanTimes.com

राहगीरी प्रोग्राम में एसएचजी महिलाओं ने लगाए स्टॉल्स  

स्वयं सहयता समूह की महिलाओं ने राहगीरी प्रोग्राम में देशभक्ति और स्वास्थ्य लाभ पर केंद्रित 37 स्टॉल्स लगाए. इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति (Patanjali Yoga Samiti) द्वारा अलग-अलग खेल और एक्टिविटीज़ का आयोजन किया गया और साथ ही  फिट इंडिया - फिट हरियाणा - फिट पंचकुला (Fit India - Fit Haryana - Fit Panchkula) संदेश को बढ़ावा दिया गया. 

Disposable Bags राहगीरी कार्यक्रम Raahgiri Program One Stop Center Panchkula पंचकुला CM Khattar मुख्यमंत्री खट्टर SHG महिलाओं के लिए साझा बाजार महिला सशक्तिकरण Self Help Groups CM Manohar Lal Khattar हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं सहयता समूह करनाल SHG महिला Fit India - Fit Haryana - Fit Panchkula फिट इंडिया - फिट हरियाणा - फिट पंचकुला Patanjali Yoga Samiti पतंजलि योग समिति राहगीरी प्रोग्राम Cyclothon Drug Free Campaign in Haryana साइक्लोथॉन नशा मुक्त अभियान Karnaal Haryana Cyclothon Program साइक्लोथॉन प्रोग्राम Cycling program in Haryana मेयर कुलभूषण गोयल ज्ञान चंद गुप्ता Sakhi One Stop Center women empowerment पोर्टेबल केबिन Portable Cabin