शहीद स्मारक से लगाकर बूथ तक voting संकल्प का दौर

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान जागरूकता के लिए महिलाओं ने मतदाताओं में जोश भर दिया.पूरे देश के साथ साथ MP में भी यहां नज़ारा दिखाई दे रहा.इलाकों कहीं शहीद स्मारक के सामने तो कहीं बूथ के समक्ष और दूसरी जगह वोटिंग के लिए संकल्पों के दौर जारी है.  

New Update
शहीद स्मारक से लगाकर बूथ तक voting संकल्प का दौर

शहीद स्मारक के सामने संकल्प लेती हुईं महिलाएं (Image: Ravivar Vichar)

MP के ग्वालियर संभाग में 7 मई होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 मतदान के लिए माहौल बनता दिखने लगा.self help group की सदस्यों ने गांव की सैकड़ों महिलाओं और ग्रामीणों को एकजुट कर दिया.

बूथ को मंदिर मान महिलाओं ने की सफाई

मुरैना जिले में SVEEP प्लान के तहत जनपद पंचायत पोरसा के बरवाई में राम प्रसाद बिस्मिल के प्रतिमा के सामने संकल्प लिया.चेतना CLF अध्यक्ष अर्चना और Village Organization अध्यक्ष कांता ने बताया-"हमने पोरसा जनपद के कई गांव में रैलियां निकाली.रंगोली,मेहंदी सहित आयोजन कर मतदान का महत्व बताया.इन आयोजनों में बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया."
आजीविका मिशन क्वे ABM कमलेश ने कहा-"ग्राम संगठन की सचिव रीना,बैंक सखी भावना तोमर सहित स्वीप सखी और SHG से जुड़ी सखियों ने बूथ सेंटर की सफाई,रैलियां,गीत और स्लोगन जैसे आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के जागरूक किया."

MORENA SVEEP 01 600

मुरैना जिले में मतदान जागरूकता के लिए संकल्प लेती महिलाएं (Image: Ravivar Vichar)

Ajeevika Mission District Project Manager (DPM) Dinesh Singh Tomar ने बताया-"पूरे जिले में SHG की महिलाओं ने SVEEP के अंतर्गत अयोजन किए.गांवों में मतदाताओं ने संकल्प लिया.वे मतदान जरूर  करेंगे."       आयोजनों में Morena Collector DM IAS Ankit Asthana और जिला पंचायत CEO Ichhit Gadhpale और जनपद पंचायत के CEO Devendra Jain सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

भिंड में मतदान के लिए महिलाओं ने बनाया माहौल

भिंड जिले में भी सभी ब्लॉक में SHG से जुड़ी महिलाओं ने मतदान के लिए माहौल बना दिया.Systematic Voters Education And Electoral plan के तहत लहार ब्लॉक में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अयोजन किए.
समूह से जुड़ी रचना देवी दिवाकर और मीरा देवी बताती हैं-"गांव काथा में समूह की महिलाओं के साथ हमने रैली निकाली.ग्रामीणों को आव्हान किया कि सभी काम रोक पहले मतदान करे."

BHIND SVEEP 600

काथा में रैली निकालते हुई महिलाएं (Image: Ravivar Vichar)

भिंड में भी यह अयोजन किए जा रहे.lahar block में ajeevika mission के block manager Manoj Shivhare ने बताया-"हम लगातार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मदद से अलग अलग गांव में मतदान जागरूकता अभियान में भूमिका निभा रहे."
स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं अलग-अलग इलाकों में यह प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान के लिए प्रेरित कर रहीं.

Ajeevika Mission District Project Manager (DPM) Amrit lal Parste कहते हैं-"जिला प्रशासन और आयोग के निर्देश पर यह  shg से जुड़ीं महिलाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहीं."
7 मई को इस लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान होगा.  

self help group CLF Ajeevika Mission SVEEP Systematic Voters Education and Electoral