नो नॉनसेंस नेहा...

नेहा धूपिया देश का एक ऐसा नाम जो अपनी बोल्डनेस और स्ट्रेटफॉरवर्ड नेचर के लिए जानी जाती है. लेकिन अपनी इस बोल्डनेस के लिए लोग उन्हे ना जाने क्या क्या बोलते है. 2002 में मिस इंडिया रह चुकीं नेहा धूपिया, इंडिया की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Neha Dhupia

Image Credits: Ravivar Vichar

देश में सबको अपनी बात बोलने की और अपने हिसाब से काम करने की आजादी दी है. लेकिन फिर भी ऐसा क्यों है कि अगर एक महिला अपने विचार और थॉट्स दुनिया के सामने रखे तो उसे (आज की भाषा में कहें तो) ट्रोल किया जाता है. डेमोक्रेटिक कंट्री (Democratic country) में भी अगर आपको बोलने पर इतनी मेंटल ट्रॉमा फेस करना पड़े तो सवाल करना बनता है.

Neha Dhupia Instagram

Image Credits: Neha Dhupia Instagram

भारत की सबसे बोल्ड एक्टर्स में से एक है Neha Dhupia

नेहा धूपिया (Neha Dhupia), देश का एक ऐसा नाम जो अपनी बोल्डनेस और स्ट्रेटफॉरवर्ड नेचर के लिए जानी जाती है. लेकिन अपनी इस बोल्डनेस के लिए लोग उन्हे ना जाने क्या क्या बोलते है. 2002 में मिस इंडिया (Miss India 2002) रह चुकीं नेहा धूपिया, इंडिया की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक है. यहां बोल्डनेस उनकी बातों और थॉट्स में है. वह अपने हर विचार को खुल कर दुनिया के सामने रखती हैं.

Neha Dhupia Miss India

Image Credits: Hindustan TImes

Me Too Movement का दिया साथ

अपनी बेटी (Neha Dhupia daughter) के लिए एक स्ट्रांग पोट्रेयल सेट करने वाली माँ और दुनिया के सामने कभी ना झुकने वाली महिला बन चुकीं है नेहा. Me Too Movement में रानी मुखर्जी के स्टेटमेंट को भी नेहा ने defend किया और कहा था- "एक लड़की को मेंटली और फिज़िकली स्ट्रांग होने की ज़रूरत है. आज की सोसाइटी में आदमी महिला को और उसके विचारों को दबाना अपनी शान समझता है. लेकिन एक लड़की को इन सब लोगों के सामने डटकर खड़े रहना आना चाहिए."

Neha Dhupia Body Shaming

Image Credits: Outlook India

Body shaming करते trollers को देती है मूंहतोड़ जवाब

फिल्में, रियैलिटी शोज़, रैंप वैक्स- चाहे कुछ भी हो, नेहा का कॉन्फिडेंस अलग से चमकता है. Post pregnancy weight gain पर भी नेहा को बहुत body shame किया गया है. लेकिन उन्होंने हमेशा अपने हर ट्रोलर को मुँह तोड़ जवाब दिया.

Neha Dhupia Pregnancy

Image Credits: The TImes Of India

नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था- "मैं अपनी physique से सिर्फ इसलिए असंतुष्ट नहीं हो सकती क्योंकि कोई और मानता है कि मैं overweight हूँ. मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को कुछ भी समझाने की ज़रूरत है.'' वे जानती है कि प्रेग्नेंसी के वक़्त उनका वेट बढ़ा और वो ये भी जानती है कि लोगों को हर वक़्त बस कमजोरियों को बड़ा बनाकर आपको नीचे गिराने में सबसे ज़्यादा मज़े आते है.

Together For Good campaign का रहीं हिस्सा

Neha Dhupia Nickelodeon campaign

Image Credits: Beauty Peagents

नेहा एक खुले थॉट्स वाली महिला है. वह ये साबित कर रहीं है Nickelodeon के Together For Good campaign #oneofitskind का हिस्सा बनकर. यह कम्पैन बच्चों से जुड़ा हुआ है, जिसमें हर बच्चे को अपनी individuality discover करने करने की बात पर ध्यान दिया जाता है. वह खुद 2 बच्चों की माँ है और जानती है कि हर ज़िंदगी अपनी अलग पहचान लेकर इन दुनिया में आती है. अगर सारे parents बच्चों को उनका दिमाग इस्तेमाल करने और अपने हिसाब से जीने की इजाज़त दे तो शायद हर बच्चा सफल बन पाए.

हर controversy को हराया है नेहा ने

नेहा जितनी सॉफ्ट हर्टेड है उतनी ही बेबाकी से अपनी बात नेशनल टेलीविज़न पर रखना भी आता है उनको. Roadies revolution के एक ऑडिशन में भी किसी लड़के ने अपनी girlfriend को थप्पड़ मारने की बात को सामने रखा था. नेहा ने इस लड़के को बहुत कुछ कहा था, लेकिन जो सबसे ज़रूरी बात थी वो यह थी कि लड़की की चॉइस सबसे ऊपर होती है.

Neha dhupia instagram post  on roadies controversy

Image Credits: Youtube

दरअसल, इस लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ इसीलिए मारा था क्योंकि वह उसके साथ और भी लड़कों को डेट कर रही थी. लेकिन नेहा धूपिया ने उस लड़की का स्टैंड लिया था. इस बात के बाद नेहा को इतना ट्रोल किया गया कि वह इन सब चीज़ों को नज़रअंदाज़ नहीं कर पाई. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने इन सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और कहा-

"एक लड़के ने अपने साथी के बारे में बात की जिसने उसे धोखा दिया और उसने लड़की को मारा. लड़की ने जो किया वह एक choice है जो एक moral choice है. चाहे कोई भी हो, पुरुष या महिला... Adultery is a moral choice. मैं चीटिंग का साथ नहीं दे रही हूँ, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए खड़ी हूं." अपनी चॉइस और ओपिनियन को सबके सामने रखने के लिए नेहा को सबने बहुत गलत तरीके से लिया. यहां तक की उनके परिवार को भी गलियां दीं और बुरी बातें कहीं.

Neha dhupia with family

Image credits: Hindustan times

Stunning looks और No Nonsense पॉलिसी है नेहा धूपिया की

ये कितना सही है कि किसी व्यक्ति के परिवार को आप मीडिया पर बदनाम करो, और उन्हें पर्सनल मेसेजेस पर भी अपशब्द कहो. नेहा एक स्ट्रांग पर्सनैलिटी है. अंगद बेदी (Neha Dhupia husband) ने भी नेहा को अपनी लाइफ का लकीचार्म बताया और कहा- "मुझे एहसास हुआ है कि अगर नेहा मेरे साथ है, तो मेरी ज़िंदगी की हर चीज़ बढ़ेगी चाहे वो पैसा हो या स्टेटस."

नेहा अपनी बात को सामने रखने में सबसे आगे रहीं है. वह एक कॉन्फिडेंट, बोल्ड और ब्राइट पर्सनैलिटी है, जिन्हें सच बोलने और उसके लिए लड़ने में बिल्कुल डर नहीं लगता. हर महिला के लिए इंस्पिरेशन और सक्सेस का example बन चुकी है नेहा धूपिया.

Neha Dhupia husband अंगद बेदी इंस्टाग्राम पोस्ट Roadies revolution सॉफ्ट हर्टेड #oneofitskind Together For Good campaign Nickelodeon Post pregnancy weight gain रैंप वैक्स रियैलिटी शोज़ रानी मुखर्जी के स्टेटमेंट Me Too Movement Neha Dhupia daughter Miss India 2002 2002 में मिस इंडिया Neha Dhupia नेहा धूपिया Democratic country डेमोक्रेटिक कंट्री