बेबाक, बेहतरीन और फ़ायरी है कुब्रा सैत
गैल्मर और चकाचौंध वाली बड़े पर्दे की की ज़िंदगी, देखकर लगता है कि, 'बस अगर कुछ चाहिए तो ये ही चाहिए.' लेकिन कहते है ना जैसा दिखता है वैसे हो, ये ज़रूरी नहीं. कुब्रा सैत, एक ऐसा नाम जो सेक्रेड गेम्स में अपने ट्रांसजेंडर रोल 'कुक्कू' के बाद है ज़बान ऊपर छा गया था. एक ऐसी हस्ती जो सुल्तान और रेडी जैसी बॉलीवुड मूवीज़ में नज़र आई. इनकी भी लाइफ को देखकर सबको यही लगता होगा कि हमें भी इनकी जैसी ज़िंदगी चाहिए.
Image Credits: News Room Post
लेकिन जब उनकी ज़िंदगी के बारे में कुब्रा ने इत्मिनान से बात की तो समझ आया कि, कुब्रा भले ही एक मिडिल क्लास परिवार में बड़ी हुई लड़की है लेकिन उनके लाइफ कभी भी नॉर्मल या आसान नहीं रही. अपनी ऑटोबायोग्राफी 'ओपन बुक- नॉट क्वाइट ऐ मेमोयर' में कुब्रा ने कुछ ऐसी बातों के बारे में लिखा जो उन्होंने कभी किसी को नहीं बताई थी.
Image Credits: The Times Of India
17 साल की उम्र में उन्होंने चाइल्ड मॉलेस्टेशन फेस किया था. उस वक़्त उनक परिवार आर्थिक तंगी से गुज़र रहा था. एक आदमी जो उनके परिवार के जान पहचान का था, उसने मदद के नाम पर उनके घर आना शुरू कर दिया. परिवार के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर 17 साल की छोटी सी उम्र में उस व्यक्ति ने कुब्रा को मोलेस्ट किया. परिवार की मजबूरी का फायदा उठाया उस व्यक्ति ने.
Image Credits: The Times Of India
इस बात का जब कुब्रा ने खुलासा किया तब सब हैरान रह गए थे. उन्होंने अपनी अनवॉन्टेड प्रेग्नेंसी के बारे में भी खुल कर बात की. अपनी हर बात बेख़ौफ होकर दुनिया के सामने रखी है कुब्रा ने. एक ऐसी पर्सनैलिटी जो बॉलीवुड में अपनी बोल्डनेस, कैलिबर, और पर्फेक्शन के लिए जानी जाती है. वो आज इस मुकाम पर पहुंच कर साबित कर रही है कि व्यक्ति को आगे सिर्फ और सिर्फ उसकी सोच लेकर जाती है. अगर सोच शिखर की है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको रोक ही नही सकती.