महिला कैरेक्टर्स के मनोभाव और स्वभाव से प्रभाव छोड़ती...गौरी शिंदे

गौरी शिंदे का हर creation परफेक्ट और दिल को छू लेने वाला होता है. गौरी शिंदे को इंडस्ट्री में cinematic storyteller कहा जाता है क्योंकि उनकी हर क्रिएशन में कुछ ऐसा होता है जो इंसान को ultimately खुद से connect कर ही लेता है.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Gauri Shinde

Image Credits: Ravivar Vichar

कुछ फिल्में ऐसी होती है जो मन को छूने के साथ साथ दिमाग में हमेशा के लिए बस जाती है... अगर भारतीय सिनेमा में ऐसी फिल्मों के नाम आप से पूछे जाएंगे तो आप कुछ नामों के बिना अपनी बात पूरी ही नहीं कर सकते. इन नामों में डिअर ज़िन्दगी (Dear Zindagi) और इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish) ये ज़रूर आते है.

दोनों ही फिल्मों में ऐसे टॉपिक्स के साथ कनेक्ट किया है इनके डाइरेक्टर ने जो आम आदमी से जुड़ते है. दोनों फिल्मों में हर इंसान अलग लेकिन स्ट्रांग इमोशन से जुड़ता है. इन cinematic perfections को डाइरेक्ट (Gauri Shinde Best Films) किया है गौरी शिंदे ने.

गौरी शिंदे की बेस्ट मूवीज़

Gauri shinde with shridevi

Image credits: Hindustan times

अपनी डेब्यू फिल्म (Gauri Shinde Debut film) इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी को एक ऐसी महिला के किरदार में दिखाया है गौरी ने जो हर फीमेल खुद से कनेक्ट कर सकती है. हर महिला इस कहानी से इसीलिए जुड़ी क्योंकि वह कही न कही इस कहानी को अपने घर में भी देख रही होती है. शशि का परिवार forward सोच के साथ आगे बढ़कर शशि को साथ लेने के लिए रेडी नहीं होता. अमेरिका जाकर कैसी उसकी ज़िन्दगी में बदलाव आते है वो ही दिखाने की परफेक्ट कोशिश की है गौरी शिंदे ने इस फिल्म में.

dear zindagi gauri shinde

Image Credits: Hamara photos

डिअर ज़िन्दगी एक ऐसी फिल्म है जो आज के ज़्यादातर teenagers की लाइफ की असलियत बन चुकी है. Stress, depression, anxiety, self doubt और ना जाने ऐसे कितने टॉपिक्स है जिन पर शायद कोई बात ही नहीं करना चाहता. लेकिन गौरी लीग से हटकर काम करने में बिलीव करती है. डिअर ज़िन्दगी फिल्म (Dear Zindagi Film) को देखकर ऐसा लगता है जैसे आप 2 घंटे की मेन्टल थेरेपी ले रहे है. 

काएरा (Alia Bhatt in Dear Zindagi) का किरदार फिल्म में एक ऐसी लड़की का है जो लाइफ में परेशान है. लेकिन वह sharukh khan के किरदार डॉ. जहांगीर के पास थेरेपी लेने जाती है और अपनी ज़िन्दगी को नए नज़रिए से देखने की ज़रूरत को समझती है.

gauri shinde short  film

Image Credits: Stars Unfolded

सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि आज तक गौरी शिंदे 100 से ज़्यादा शॉर्ट फिल्म्स (Gauri Shinde short films) भी बना चुकी है, जिनमें कुछ तो international levels पर स्क्रीन भी की गयी है. Oh Man short film berlin film festival और Y Not? Stuttgart Film festival, the River To River Florence Film festival and the Femme Fatale Women’s Film festival में स्क्रीन की जा चुकी है.

डाइरेक्ट करती है एड्स और शार्ट फिल्म्स भी

साथ ही गौरी शिंदे के एड्स (Gauri Shinde Advertisements) भी देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई छोटी सी कहानी देखी हो. अपने प्रोडक्शन हाउस (Gauri Shinde Production House) Hope productions में WhatsApp, Tanishq, और ऐसे कई ब्रांड्स के साथ collab कर उनके लिए एड्स क्रिएट कर चुकी है गौरी.

Gauri Shinde advertisements

Image Credits: Filmfare

Tanishq के साथ किया गया एक advertisement जिसका नाम है A Wedding To Remember, अपने आप में एक छोटी सी कहानी कहता है. यह सिर्फ एक एक्साम्पल है, गौरी शिंदे का हर creation इतना ही परफेक्ट और दिल को छू लेने वाला होता है. गौरी शिंदे को इंडस्ट्री में cinematic storyteller कहा जाता है क्योंकि उनकी हर क्रिएशन में कुछ ऐसा होता है जो इंसान को ultimately खुद से connect कर ही लेता है.

Hope productions Gauri Shinde Production House Gauri Shinde Advertisements River To River Florence Film festival Y Not? Stuttgart Film festival Oh Man short film berlin film festival Gauri Shinde short films Alia Bhatt in Dear Zindagi Dear Zindagi Film Gauri Shinde Debut film Gauri Shinde Best Films English Vinglish Dear Zindagi A Wedding To Remember