एक्सेप्शनल मेमोरेबल स्ट्रॉन्ग एक्टिंग स्किल्स...मंजू वारियर

एक एक बाद एक हिट्स फेम, लेकिन जैसा सबके साथ होता है उनकी भी शादी हो गयी और उन्होंने भी ब्रेक ले लिया. लेकिन मंजू वारियर सब से अलग है, सारे  stereotypes को तोड़कर 15 साल बाद उन्होंने How Old Are You नाम की फिल्म के साथ स्क्रीन पर वापसी की.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
Manju warrier

Image Credits: Khaleej times

मलयालम सिनेमा (Malayalam film industry) जहां मेल सुपर हैरोज़ और स्टार्स का बोलबाला हमेशा से चलता आया है, फीमेल एक्ट्रेसेस आती है और कुछ समय बाद इंडस्ट्री से चली जाती है. शादी, परिवार, घर, और भी बहुत सारे reasons जो शायद उनके आड़े आते है. अभी तक तो ऐसा ही होता आया था, लेकिन एक एवरग्रीन फीमेल सुपरस्टार दिखी मलयालम सिनेमा को मंजू वारियर के रूप में.

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार है मंजू वारियर

1990 में मंजू मलयालम सिनेमा की queen बन गयी थी. एक के एक बाद एक हिट्स, फेम, लेकिन जैसा सब के साथ होता है उनकी भी शादी हो गयी और उन्होंने भी ब्रेक ले लिया. लोगो को लगा की बस शायद यही तक देखना था हमें मंजू की शानदार एक्टिंग को. लेकिन मंजू वारियर सब से अलग है, सारे  stereotypes को तोड़कर 15 साल बाद उन्होंने How Old Are You फिल्म के साथ स्क्रीन पर वापसी की. उनकी कुछ बेहतरीन पर्फॉर्मन्सेस में से एक है यह फिल्म.

 Manju warrier films

Image Credits: News Hindustan

उन्होंने 15 साल की उम्र में एक मलयाली फिल्म Sakshyam (Manju Warrier first film) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उस वक़्त से वह अपने perfection और exceptional एक्टिंग स्किल्स के लिए जानी जाती है. कनमादम (1998) में निरुपमा का रोल कर उन्होंने साबित कर दिया कि वह किसी भी रोल को आसानी से निभा सकती है. 

आराम थंपुरन (1997) उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में भानुमति के रोल से उनके करियर को बेहतरीन बूस्ट मिला. भानुमति का किरदार उनके सबसे memorable किरदारों में से एक है. प्रणयवरनांगल (1998) में नंदिनी के किरदार में उन्होंने साबित कर दिया कि वह किसी भी रोल और emotion को बिना किसी परेशानी के निभा सकती है चाहे फिर वो romance ही क्यों ना हो.

Manju warrier best film

Image Credits: Jagran

हाउ ओल्ड आर यू (2014) (Manju warrier comeback) में एनी के रूप में उन्होंने सिनेमा में कमबैक किया. एक ऐसी मिडिल क्लास महिला का किरदार निभाया है उन्होंने इस फिल्म में, जो खुद की importance को rediscover कर सबसे आगे निकलती है. 2016 में करिनकुन्नम 6 में श्रीबाला के किरदार में उन्होंने एक स्पोर्ट्स ड्रामा को बिना किसी परेशानी के सबका पसंदीदा बना दिया. रोल एक coach का निभा रही थी वे इस फिल्म में जो मजबूत और लेकिन flexible किरदार है.

वेत्ता (2017) में नलिनी का रोल एक माँ का है जो जस्टिस के लिए सब कुछ करने तैयार है. ये थी कुछ ऐसी फिल्में जिन्होंने मंजू को मलयालम इंडस्ट्री की lady superstar नाम दिलवाया. उनकी एक्टिंग और strength की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. एक ऐसी इंडस्ट्री में उन्होंने अपना नाम आज तक बनाए रखा है जहां फीमेल एक्टर्स का नाम कुछ समय बाद भूल जाते है लोग.

Manju Warrier first film Malayalam film industry Manju warrier comeback