South film industry की लीडिंग एक्ट्रेस- Amala Akkineni

तमिल मूवी इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस जो आजतक हर इंसान के दिल पर छाई हुई है...एनिमल वेलफेयर के लिए पिछले 25 से ज़्यादा सालों से काम कर रही है और भरतनाट्यम की amateur डांस है... बात हो रही है अमला अक्किनेनी की.

author-image
रिसिका जोशी
New Update
amala akkineni

Image Credits: Ravivar vichar

तमिल मूवी इंडस्ट्री (Tamil Movie Industry) की एक ऐसी एक्ट्रेस जो आजतक हर इंसान के दिल पर छाई हुई है...एनिमल वेलफेयर के लिए पिछले 25 से ज़्यादा सालों से काम कर रही है और भरतनाट्यम की amateur डांसर (Amala akkineni Bharatnatyam) है... बात हो रही है अमला अक्किनेनी (Amala Akkineni) जो पूरे भारत में तमिल इंडस्ट्री की लीड एक्ट्रेस में से एक के नाम से फेमस है.

Nagarjuna with amala

Image Credits: Telly Chakkar

बंगाल में जन्म हुआ था अमला का. उनका काम basically तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में है वह 1986 से 1992 तक तमिल फिल्म industry में बेस्ट एक्टर्स में से एक थी और कई blockbuster फिल्मों में नज़र आ चूकी है.

अमला की कुछ best films के examples

Shiva Film Amala

Image Credits: Shemaroo

अमला अक्किनेनी ने Shiva फिल्म (Shiva Film) में आशा का किरदार निभाया, जो कहानी का एक बहुत ज़रूरी हिस्सा है. आशा फिल्म में शिवा की girlfriend बनती है और Actor Nagarjuna को emotional support और inspiration देने में सबसे आगे रहती है. 

"Shiva" को indian films में, खासकर तेलगु इंडस्ट्री में, नयी approach, memorable characters और अलग film action के लिए जाना जाता है. आशा के रूप में अमला अक्किनेनी का performance फिल्म की overall success का एक बेहद ज़रूरी पहलु है.

Amala Akkineni

Image Credits: Cinema Express

लाइफ इस ब्यूटीफुल फिल्म (Life is beautiful film) में अमला का character, दो बच्चों की माँ होने के साथ परिवार में सबसे महत्वपूर्ण हिस्से का भी है. एक फैमिली को बांधे रखने और emotionally support करने में किस तरह के emotions और sacrifices लगते है इसे perfectly depict किया है अमला ने इस फिल्म में.

भरतनाट्यम की परफ़ॉर्मर है अमला अक्किनेनी 

अमला अक्किनेनी ने indian traditional dancing form भरतनाट्यम में bachelor's degree ले चूकी है. उन्हें भरतनाट्यम में प्रशिक्षित किया गया है और उन्होंने कई performances भी दी है. जब अमला छोटी थी तब उन्हें उनकी मां उन्हें Padma Subrahmanyam का performance दिखाने ले गयी, और अमला ने सोच लिया कि उन्हें भी यह आर्ट फॉर्म सीखना है.

Amala Akkineni NGO

Image Credits: Femina.In

अमला अक्किनेनी को पशु कल्याण (Animal Welfare Amala Akkineni) में और Hyderabad के Blue Cross NGO के को-फाउंडर के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने विशेष रूप से हैदराबाद क्षेत्र में पशु अधिकारों को बढ़ावा देने और जानवरों के rights को preserve करने का ज़िम्मा उठाया है. अमला अक्किनेनी भारत की तमिल इंडस्ट्री की सुपरस्टार है. अक्सर साउथ में फीमेल एक्ट्रेस शादी के बाद अपने करियर को छोड़ देती है. बहुत काम अमला जैसी होती है जो इन stereotypes को तोड़कर आगे बढ़ती है और superstar कहलाती है.

Hyderabad के Blue Cross NGO Animal Welfare Amala Akkineni Padma Subrahmanyam Life is beautiful film Amala Akkineni Tamil Movie Industry Shiva Film