सुष्मिता सेन इस ब्रेकिंग बैरियर्स
24 की उम्र में सिंगल मदर बनने का फैसला, इंडियन लॉ सिस्टम के सामने डटकर खड़े रहना का फैसला, दो बेटियों को गोद लेने का फैसला, शादी न करने का फैसला और समाज के किसी भी सो-कॉल्ड बैरियर को ना मानने का फैसला...ये हर फैसला है भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का.
Image Credits: The Times Of India
जब सिर्फ 22 साल की थी, उन्होंने तब से फैसला कर लिया था कि सिंगल पैरेंट रहेंगी. बचपन से ही सुष्मिता के पेरेंट्स ने उन्हें अपनी आवाज़ उठाने और अपनी मर्ज़ी से जीने की सीख दी. जब सुष्मिता ने भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीता- वह दिन और वह मोमेंट अभी तक याद है हर भारतीय को. फिल्मों के ऑफर, एड्स में कास्टिंग, और ना जाने क्या क्या. एक के बाद एक अपोर्चुनिटीज़ की लाइन लग चुकी थी सुष्मिता के आगे. अपने समय की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थी वे.
Image Credits: MensXP
ताली में निभा रहीं ट्रांसजेंडर का किरदार
हर फेम और नेम, लेकिन फिर भी बेहद डाउन टू अर्थ महिला है सुष्मिता सेन. एक पक्की फेमिनिस्ट और गलत पर आवाज उठाने वाली सुष्मिता की नयी फिल्म रिलीज़ होने वाली है, जो बहुत ही वल्नरेबल टॉपिक का क्रिएशन है. श्रीगौरी सावंत जो कि एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट है उनकी लाइफ पर बनी बायोपिक ताली में सुष्मिता सेन लीड रोल में है. श्रीगौरी सावंत एच.आई.वी. से पीड़ित ट्रांसजेंडर्स और लोगों के लिए काम करती है और महाराष्ट्र की इलेक्शन कमीशन की गुड विल अम्बैसेडर भी है. दुनिया ने महिलाओं के ऊपर जितनी रोक और सामाजिक बंधन लगा रखे है, उस हर बंधन को तोड़ते हुए, अपनी एक अलग पहचान बनाई है सुष्मिता ने.