क्यों हार का ठीकरा Cricketers की पत्नियों के सिर फोड़ा जाता है!!!

जब भी किसी cricketer का बल्ला खामोश होता है, समाज की उंगलियां अक्सर उनकी पत्नियों (Cricketers Wives) की ओर उठ जाती हैं. ये महिलाएं, जो अपने पतियों के हर कदम पर साया बनकर साथ खड़ी रहती हैं, अनजाने ही आलोचनाओं का निशाना बन जाती हैं.

author-image
विधि जैन
New Update
Why are cricketers wives blamed for their loss

Image - Ravivar Vichar

क्रिकेट के मैदान पर हर चौका और छक्का जितनी तालियां बटोरता है, उससे कई ज़्यादा गुस्सा खिलाड़ी का ख़राब प्रदर्शन बटोर ले जाता है. और जब भी किसी cricketer का बल्ला खामोश होता है, समाज की उंगलियां अक्सर उनकी पत्नियों (Cricketers Wives) की ओर उठ जाती हैं. ये महिलाएं, जो अपने पतियों के हर कदम पर साया बनकर साथ खड़ी रहती हैं, अनजाने ही आलोचनाओं का निशाना बन जाती हैं.

यह कहानी उन पत्नियों की है जिनका संघर्ष, दर्द और धैर्य किसी से कम नहीं है. वे अपने पतियों के हर जीत और हार में उनके साथ खड़ी रहती हैं और उनका सच्चा प्यार और समर्थन अपने पतियों के लिए एक अदृश्य ढाल बनता है, लेकिन फिर भी उन्हें हर मुश्किल का ठीकरा अपने सिर पर उठाना पड़ता है. यह कहानी उन महिलाओं की है, जो आलोचनाओं के तूफान में भी अपने पतियों के लिए चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं, उनका हौसला बढ़ाती हैं, और हर मुश्किल को मुस्कान से झेलती हैं.

Anushka Sharma: Virat Kohli का मजबूत सहारा

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), एक मशहूर अभिनेत्री, और विराट कोहली (Indian Cricketer Virat Kohli), भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है. लेकिन हर बार जब विराट का प्रदर्शन मैदान पर ठीक नहीं रहा, तो अनुष्का को दोषी ठहराया गया. 

Anushka Sharma और Viral Kohli की जोड़ी भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है. अनुष्का शर्मा, एक सफल अभिनेत्री, और विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, ने 2017 में शादी की. तब से लेकर आज तक, अनुष्का हमेशा विराट के हर कदम पर उनके साथ खड़ी रही हैं.

जब भी विराट का प्रदर्शन मैदान पर खराब होता है, तो सोशल मीडिया पर अनुष्का को दोषी ठहराया जाता है. 2015 के वर्ल्ड कप से लेकर 2020 के न्यूजीलैंड दौरे तक, अनुष्का को अनगिनत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन इन सबके बावजूद, उन्होंने हमेशा अपने पति का समर्थन किया और कभी भी इन नकारात्मक टिप्पणियों को अपने रिश्ते पर हावी नहीं होने दिया.

Virat Kohli and Anushka Sharma

Image Credits - Instagram

Sakshi Dhoni: Captain Cool की सपोर्ट सिस्टम

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), जिन्हें 'Captain Cool' के नाम से जाना जाता है, ने भारतीय क्रिकेट को कई गौरवशाली क्षण दिए हैं. उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) भी कई बार आलोचना का शिकार हुई हैं. जब भी धोनी का प्रदर्शन बिगड़ा है, साक्षी को लेकर कई तरह की अफवाहें उठीं हैं. साक्षी ने हमेशा इन आलोचनाओं का सामना बड़ी ही शांति और संयम से किया. 

साक्षी धोनी ने कभी इस प्रकार की आलोचनाओं का जवाब देने से परहेज नहीं किया है. वे हमेशा अपने पति के साथ खड़ी रही हैं, चाहे उन्हें किसी भी परिस्थिति में सहयोग देना पड़े. उनका यह साहस और समर्थन हर क्रिकेटर की पत्नी के लिए प्रेरणास्पद है, जो अपने पति के करियर की धड़कन होती हैं.

MS Dhoni and Sakshi Singh Dhoni

Image Credits - Instagram

Ritika Sajdeh: Rohit Sharma को संभाला हर मोड़ पर

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) एक उदाहरण हैं जिन्होंने अपने पति के खिलाफ आलोचना झेली है. रोहित शर्मा को 'हिटमैन' (Hitman Rohit Sharma) के नाम से जाना जाता है, लेकिन जब भी उनका प्रदर्शन मैदान पर अच्छा नहीं रहता, तो सोशल मीडिया पर रितिका को निशाना बनाया जाता है.

रितिका स्वाभाविक तरीके से ऐसे हालातों को संभालती हैं और अपने पति के साथ हमेशा स्थिरता और समर्थन दिखाती नज़र आई हैं. वे यह समझती हैं कि क्रिकेट एक खिलाड़ी का व्यक्तिगत प्रदर्शन होता है और उनके पति के प्रदर्शन पर सिर्फ उनका कोई असर नहीं पड़ता.

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh

Image Credits - Instagram

Natasa Stankovic: Hardik Pandya के साथ तलाक की अफवाहों में घिरी

नताशा स्टांकोविक (Natasa Stankovic), जो कि भारतीय क्रिकेटर हार्डिक पांड्या (Hardik Pandya) की पत्नी हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार बनीं. जब हार्दिक का कुछ मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, तो उनकी पत्नी नताशा को काफी बुरी-भली सुननी पड़ी. यह आलोचना उनके लिए ना केवल अनुचित थी, बल्कि दुखद भी.

इतना ही नहीं, Indian Premiere League (IPL) में खराब प्रदर्शन के बाद भी इस जोड़ी को लोगों ने छोड़ा नहीं. लोगों ने सोशल मीडिया पर बिना किसी confirmation के दोनों के रिश्तों पर सवाल उठाये और अनुमान लगा लिया कि दोनों अलग हो रहे हैं. इसमें भी हार्दिक से ज़्यादा नताशा को शिकार बनाया गया कि "वह केवल हार्दिक के पैसों के पीछे पड़ी थी." और "हार्दिक के बुरे वक़्त का कारण सिर्फ नताशा ही है."

नताशा ने इन सभी बातों को अनसुना कर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन इससे भी उनके लिए यह साबित करना मुश्किल हो गया कि वे केवल अपने पति के साथ खड़ी थीं, उनके क्रिकेट करियर की जिम्मेदारी नहीं थी. इस प्रकार की आलोचना ना केवल महिलाओं के खिलाफ अनुचित होती है, बल्कि यह सामाजिक स्थिति के साथ साथ नैतिकता का भी उल्लंघन है.

Hardik Pandya and Natasa Stankovic

Image Credits - Instagram

Dhanashree Verma: Yuzvendra Chahal के साथ खड़ी हर कदम पर

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma), जो कि एक प्रसिद्ध डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, अब एक क्रिकेटर के पत्नी के रूप में भी जानी जाती हैं. उनके पति, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं, लेकिन उनके बुरे प्रदर्शन के बाद, धनश्री को सोशल मीडिया पर trolls और निन्दा का शिकार बनाया जा रहा है.

ट्रोलर्स उनकी शादी और relationship को लेकर उनके स्वाभिमान को दरिंदगी से निचोड़ने का प्रयास करते आए हैं, जो अत्यंत दुःखद और निंदनीय है. धनश्री, जो हमेशा अपने पति के साथ खड़ी हैं, अब भी साहस से इन आलोचनाओं का सामना कर रही हैं. अपनी personal choices और अपनी personal life के लिए भी trollers चाहते है कि धनश्री उनसे इजाज़त ले.

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal

Image Credits - Instagram

बदलाव है ज़रूरी

आलोचना करना बहुत आसान है, लेकिन किसी की स्थिति को समझना और उसकी भावनाओं का सम्मान करना बहुत मुश्किल

क्रिकेटरों की पत्नियों का संघर्ष किसी से छुपा नहीं है. वे अपने पतियों के हर उतार-चढ़ाव में साथ रहती हैं, उनका मनोबल बढ़ाती हैं, लेकिन समाज की आलोचनाओं का सामना भी उन्हें ही करना पड़ता है. यह समय है कि हम अपनी सोच में बदलाव लाएं और समझें कि किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन केवल उसके अपने मेहनत और प्रयास पर निर्भर करता है, न कि उसकी पत्नी के कार्यों पर.

हर महिला का अपने पति की सफलता और असफलता में बराबर का योगदान होता है, लेकिन उसे एक सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है. हमें उन महिलाओं के संघर्ष को समझना और सराहना चाहिए, जिन्होंने हमेशा अपने पतियों का साथ दिया है, चाहे परिस्थिति कैसी भी रही हो.

Cricketers Wives Cricketers Indian Cricketer Anushka Sharma Virat Kohli Sakshi Dhoni Mahendra Singh Dhoni Captain Cool Ritika Sajdeh Rohit Sharma Hardik Pandya Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal