विदेश में भारतीय झंडा फहरा आज़ादी की मांग करती वीरांगना भीकाजी कामा

वीडियो : "भारत में ब्रिटिश शासन जारी रहना मानवता के नाम पर कलंक है." यह शब्द थे विदेश की धरती पर भारत का झंडा फहराने वाली पहली महिला भीकाजी रूस्तम कामा के

New Update

 

 

 

विदेश में लहराया भारत का परचम 

जर्मनी (Germany) के स्टुटगार्ट में हुई दूसरी इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांग्रेस (Second International Socialist Congress) के दौरान जब भीकाजी कामा ने भारत के लिए ब्रिटिश झंडा (British Flag) देखा, तो उसे हटा कर भारत का नया झंडा सभा में फहरा दिया (first Indian to hoist the Indian flag on foreign soil). झंडा फहराने के बाद साहस और देश-प्रेम से भरे भाषण में कहा - "ऐ दुनिया के लोगों, देखो ये भारत का झंडा है, यही भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करता है."