लहरी बाई बनी 'मिलेट ब्रांड एंबेसडर'

मध्य प्रदेश के डिंडोरी की बैगा आदिवासी लहरी बाई अभी तक मिलेट की 150 से ज़्यादा किस्मों का संरक्षण कर चुकी है.लहरी बाई के मिलेट बीज बैंक ने उन्हें 'मिलेट की ब्रांड एंबेसडर' का खिताब दिलवाया.

New Update

लहरी बाई के मिलेट बीज बैंक ने उन्हें 'मिलेट की ब्रांड एंबेसडर' का खिताब दिलवाया.

मध्य प्रदेश के डिंडोरी की बैगा आदिवासी  लहरी बाई भी उन किसानों में से एक है जो लम्बे समय से मिलेट के संरक्षण का काम संभाले हुए है. 27 साल की लहरी बाई अभी तक मिलेट की 150 से ज़्यादा किस्मों का संरक्षण कर चुकी है.लहरी बाई के मिलेट बीज बैंक ने उन्हें 'मिलेट की ब्रांड एंबेसडर' का खिताब दिलवाया.

मिलेट की ब्रांड एंबेसडर मिलेट मिलेट के संरक्षण लहरी बाई