वीडियो : पोलिटिकल थ्रिलर्स में महिलाओं की बात करें, तो उनको इतना वीक और पुरुषों पर डिपेंडेंट दिखाया जाता है, जैसे वे सिर्फ मोहरा है, असली खेल किसी और का है.
राजनीति में महिलाओं की बात करें, तो उनको इतना वीक और पुरुषों पर डिपेंडेंट दिखाया जाता है, जैसे वे सिर्फ मोहरा है, असली खेल किसी और का है. बात 2023 में आई सीरीज़ 'दसवीं' की कर लें या'महारानी' की, हर जगह वीमेन पोट्रेयलएक ऐसी महिला का ही है, जो पुरुष प्रधान विचारों और वातावरण में एडजस्ट करने की कोशिश कर रही है. जो एक फिल्म भारतीय सिनेमा जगत में अभी तक की सबसे ज़्यादा डोमिनेंट वीमेन पोलिटिकल एप्रोच दिखती है, वह भारत के डार्केस्ट पीरियड्स- '1975 की इमरजेंसी' पर बनी फिल्म है. अब इसे स्ट्रांग पोट्रेयल कहे भी तो कैसे?