Read Aloud Session से बच्चे बन रहे Book Lovers

वीडियो : कर्नाटक लाइब्रेरीज में रीड अलाउड सेशन की शुरुआत मई 2022 में हुई. कर्नाटक पंचायती राज कमिशनरी एंड अध्यन क्वालिटी एजुकेशन फाउंडेशन ने मिलकर प्रोग्राम की शुरुआत की.

New Update

कर्नाटक में है 5600  ग्राम पंचायत लाइब्रेरी 

ज्यादातर सरकारी स्कूलों में अलग-अलग पुस्तकालय नहीं होते, सार्वजनिक पुस्तकालयों में बच्चे संचार, सहयोग, रचनात्मकता, और अनुसंधान जैसे महत्वपूर्ण कौशल सीखने के साथ पढ़ने का आनंद ले सकते हैं. कर्नाटक में 5600 ग्राम पंचायत पुस्तकालय हैं. बच्चों में पढ़ने के प्रति प्रेम जगाने के लिए  ग्राम पंचायत  में शुरुआत की गई.  लाइब्रेरी में डिजिटल पुस्तकालय भी उपलब्ध है.