मुख्यमंत्री नाश्ता योजना से Self Help Groups को आजीविका

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के सभी सरकारी स्कूलों में छात्रों को पौष्टिक आहार देने के लिए Chief Minister Breakfast Scheme Telangana का शुभारंभ किया है. पौष्टिक आहार बनाने का काम स्वयं सहायता समूह को दिया गया है.

author-image
हेमा वाजपेयी
New Update
KCR

Image Credits : The Quint

हैदराबाद (Hyderabad) में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (Chief Minister K.Chandrashekhar Rao), तेलंगाना (Telangana) के रंगारेड्डी जिले के सभी सरकारी स्कूलों (Government Schools) में छात्रों को पौष्टिक आहार देने के लिए "मुख्यमंत्री नाश्ता योजना" (Chief Minister Breakfast Scheme Telangana) का शुभारंभ किया.

पौष्टिक आहार बनाने का काम स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups) को दिया गया है. इससे वह रोजगार मिलने के साथ आर्थिक रूप से सशक्त होंगी. हर क्षेत्र से एक-एक विद्यालय का चयन कर कार्यक्रम शुरु किया गया.

telagana cm

Image Credits : Siasat.com

तेलंगाना में लॉन्च हुई ब्रेकफास्ट योजना

सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे सभी छात्रों को ब्रेकफास्ट योजना (Breakfast Scheme) उपलब्ध कराने के लिए सभी विधायक सभा क्षेत्रों में एक-एक सरकारी स्कूल का चयन किया गया. मंत्री, सांसद, विधायक और विधायक प्रतिनिधि नाश्ता योजना के लॉन्च का हिस्सा बने.

मध्याह्न भोजन योजना (midday meal scheme) के साथ सभी सरकारी स्कूलों में मुख्यमंत्री नाश्ता योजना (Chief Minister Breakfast Scheme) शुरू की जाएगी. 

अक्षय पात्रा फाउंडेशन के विद्यालयों में देगा ब्रेकफास्ट 

शहरी क्षेत्रों में अक्षय पात्रा फाउंडेशन (Akshay Patra Foundation) के विद्यालयों में ब्रेकफास्ट देगा. बथुकम्मा उत्सव (Bathukamma festival) में महिलाओं को बथुकम्मा साड़ियां बांटने और युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खेल सामग्री बांटने का भी विचार किया जा रहा है. 18 हज़ार खेल सामग्री में टी-शर्ट्स और चार खेल सामग्री शामिल है. 

CM KCR

Image Credits : The Times Of India

हैदराबाद सरकार (Hyderabad Government) ने पूरे तेलंगाना में सरकारी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों, कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए ब्रेकफास्ट योजना में हर साल लगभग चार सौ करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है.

Telangana Self Help Groups Hyderabad Hyderabad Government Akshay Patra Foundation Chief Minister K.Chandrashekhar Rao Government Schools Chief Minister Breakfast Scheme Telangana Breakfast Scheme midday meal scheme Chief Minister Breakfast Scheme Bathukamma festival