मुग़ल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली महिला थी रोशनआरा

प्रतिष्ठित मुगल महिलाओं की लिस्ट में छिपा अहम नाम है रोशनआरा बेग़म का. शाहजहां और मुमताज महल की बेटी थी रोशनआरा बेगम. वह प्रतिभाशाली महिला थी जिन्होंने मुगल राजवंश की राजनीति और सत्ता में ख़ास भूमिका निभाई.

New Update

 

रोशनआरा बेगम की वजह से औरंगज़ेब को मिला सिंहासन

ऐतिहासिक दस्तावेजों के अनुसार, शाहजहां ने पारिवारिक संकट को शांति से हल करने के लिए औरंगजेब को दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया. लेकिन शाहजहां ने छुपके से औरंगजेब को पकड़ने, कैद करने और मारने की योजना बनाई, क्योंकि उन्हें सिंहासन के लिए गंभीर खतरा माना जाता था. रोशनारा को साजिश के बारे में पता चला, उन्होंने औरंगजेब के पास एक दूत भेजकर पूरी योजना के बारे में बता दिया. इस तरह रोशनआरा ने औरंगज़ेब की जान बचाई और मुगल इतिहास की दिशा बदल दी. उनके कई प्रेमी थे, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की.